scorecardresearch
 

आज तय होगा MCD का किंग कौन, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

एमसीडी चुनाव के लिए अब मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार 26 अप्रैल को अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सुबह 8:00 बजे का वक्त मुकर्रर किया गया है. दिल्ली में कुल 33 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 270 वार्डों के लिए मतगणना होगी.

Advertisement
X
प्रशासन पूरी तरह से तैयार
प्रशासन पूरी तरह से तैयार

Advertisement

एमसीडी चुनाव के लिए अब मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. बुधवार 26 अप्रैल को अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सुबह 8:00 बजे का वक्त मुकर्रर किया गया है. दिल्ली में कुल 33 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 270 वार्डों के लिए मतगणना होगी.

आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में लगभग 2537 उम्मीदवार मैदान में है. पहले सभी 272 वार्डों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होना था, लेकिन दो वार्डों में चुनाव को वहां के एक-एक उम्मीदवारों के निधन के कारण रोक दिया गया और रविवार को 270 वार्डों के लिए मतदान संपन्न हुआ था. सराय पीपल थला और मौजपुर वार्ड में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के निधन के कारण अब वहां 21 और 14 मई को चुनाव करवाए जाएंगे.

Advertisement

मंगलवार को मतगणना केंद्रों में चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. सभी मतगणना केंद्रों में मीडिया के लिए अलग से व्यवस्थाएं रहेंगी, जहां से वो रुझानों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसके अलावा एक दिन पहले से ही मतगणना केंद्रों पर केवल पासधारकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा सभी मतगणना केंद्रों पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी और माना जा रहा है कि 10 से 11 बजे सभी 270 वार्डों के रुझान आ जाएंगे.

एमसीडी के चुनाव बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही के लिए प्रतिष्ठा के चुनाव हैं. बीजेपी के सामने जहां 10 सालों की सत्ता बचाने की चुनौती होगी, तो वहीं कांग्रेस के लिए ये दिल्ली में अपनी कमज़ोर होती ज़मीन को मज़बूत करने का मौका होगा, लेकिन पहली बार एमसीडी चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के लिए ये दिल्ली में उसके दो सालों के कामकाज का रेफरेंडम भी माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement