scorecardresearch
 

अनदेखी से नाराज हुए LJP के सांसद रामा सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद और बाहुबली रामा सिंह ने पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान पर बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर उनसे राय नहीं लिए जाने का आरोप लगाया और इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है.

Advertisement
X
लोजपा सांसद रामा सिंह
लोजपा सांसद रामा सिंह

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद और बाहुबली रामा सिंह ने पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान पर बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर उनसे राय नहीं लिए जाने का आरोप लगाया और इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि सीट बंटवारे जैसे अहम मुद्दे पर उनसे कोई राय नहीं ली गई . उन्होंने कहा कि इतने बड़े मुद्दे पर बड़े नेताओं की पूछ नहीं हो रही है.

रामा सिंह ने कहा, 'सभी बड़े निर्णय लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान अपने बेटे और भाइयों के साथ मिलकर ले रहे हैं. इन पर पुराने नेताओं से चर्चा नहीं हो रही है. पार्टी में अंदरूनी व्यवस्था चरमरा गई है.'

उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत पहले भी अध्यक्ष से की गई थी. सिंह ने अगाह करते हुए कहा कि अगर पार्टी में यही स्थिति रही तो इसे विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा . इस विरोध के बाद पार्टी से निष्कासित किए जाने के प्रश्न पर सांसद ने कहा, 'पार्टी निकाल दे कोई बात नहीं. हम काम करने वाले आदमी हैं. जो सच है, वही बोलेंगे.'

लोजपा रजग का एक घटक दल है. राजग में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में सभी घटक दलों के नेताओं के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नीत राजग में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है जिसमें लोजपा को 41 सीटें मिलने की संभावना है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement