बिहार चुनाव में सीटों को लेकर छिड़े घमासान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी को करारा झटका मिला है. राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली LJP के नेता और वैशाली लोकसभा सीट से सांसद रामा सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, रामा सिंह सीट बंटवारे पर सलाह न लिए जाने से नाराज थे. यही वजह थी कि उन्होंने मंगलवार देर रात पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वह पार्टी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे.
परिवारवाद का आरोप लगाया
सांसद ने आरोप लगाया था कि पार्टी उन्हें फैसले लेने के मामलों में नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने परिवारवाद का भी आरोप लगाया था. फिलहाल वह किस पार्टी के साथ जाएंगे, इस पर कोई बात साफ नहीं हो सकी है.
बता दें कि जीतन राम मांझी की पार्टी HAM की कोर कमेटी के सदस्य देवेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने एनडीए में सीट समझौता के बजाय आत्मसमर्पण करने के मुद्दे पर इस्तीफा दिया.