scorecardresearch
 

LJP ने किया प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का वादा, घोषणा पत्र जारी

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि यदि LJP बिहार में सत्ता में आई, तो निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाएगा. पासवान ने इस बात से इनकार किया कि मौजूदा आरक्षण नीति में कोई बदलाव होगा.

Advertisement
X
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान (फाइल)
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान (फाइल)

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि यदि LJP बिहार में सत्ता में आई, तो निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाएगा. पासवान ने इस बात से इनकार किया कि मौजूदा आरक्षण नीति में कोई बदलाव होगा.

Advertisement

रामविलास पासवान ने कहा कि मौजूदा आरक्षण नीति में एक कॉमा या फुल स्टॉप का भी बदलाव नहीं होगा. अपनी पार्टी का घोषणा-पत्र जारी करते हुए LJP ने कहा, ‘हम आरक्षण का पालन सख्ती से करेंगे, क्योंकि यह एक संवैधानिक अधिकार है और कोई भी सरकार इसे बदल नहीं सकती. सरकार की तरफ से मैं आपको कहता हूं कि मौजूदा आरक्षण नीति में एक कॉमा या फुल स्टॉप का भी बदलाव नहीं होगा.’

पासवान ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ये लोग गैरजरूरी तरीके से अप्रासंगिक चीजें पैदा कर रहे हैं. हम निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करेंगे.’

एनडीए के सहयोगी दल के तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही LJP ने न सिर्फ 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की बात कही है, बल्कि पार्टी के सत्ता में आने पर निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने का वादा किया है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement