लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्विप कर सकती है. यहां की सातों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
राजधानी में कांग्रेस के दिग्गज कपिल सिब्बल, जयप्रकाश अग्रवाल, अजय माकन, कृष्णा तीरथ की सियासी किस्मत दांव पर है. बीजेपी से भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी के आशुतोष और राखी बिड़लान प्रमुख उम्मीदवार हैं.