scorecardresearch
 

सातवें दौर का प्रचार थमा, 9 राज्यों की 89 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

लोकसभा चुनाव के सातवें दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम थम गया. 30 अप्रैल को 9 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. इस दौर के मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित तमाम दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव के सातवें दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार सोमवार शाम थम गया. 30 अप्रैल को 9 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. इस दौर के मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित तमाम दिग्गजों की सियासी किस्मत दांव पर है. बुधवार को जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उनमें बिहार की सात, उत्तर प्रदेश की 14, गुजरात की 26, पंजाब की 13, आंध्र प्रदेश की 17, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली (1) सीटें शामिल हैं.

सातवें चरण की वोटिंग के दौरान यूपी में कुल 2,46,94,034 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य में 233 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्‍या 39 है. सबसे अधिक उम्मीदवार वाले लखनऊ संसदीय सीट से हैं. यहां से 29 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्‍मत आजमा रहे हैं. सबसे कम उम्‍मीदवार जालौन सीट से (11 उम्मीदवार) चुनावी मैदान में हैं. सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र उन्‍नाव है जहां 21,64,392 मतदाता रजिस्टर्ड हैं, जबकि सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सीतापुर है जहां 15,50,263 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बिहार में इस चरण की वोटिंग में 5 महिला उम्मीदवारों सहित 94 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. सबसे अधिक उम्मीदवार झंझारपुर संसदीय सीट से हैं. यहां 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे कम उम्मीदवार मधुबनी संसदीय सीट पर हैं. यहां से 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय है जहां 17,41,045 मतदाता हैं जबकि सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र समस्‍तीपुर है जहां 14,67,997 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. बिहार में इस दौर में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें कुल 1,10,42,043 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गढ़ गुजरात में इस दौर की वोटिंग के दौरान 4,06,03,111 मतदाता 334 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस दौर में महिला उम्मीदवारों  की कुल संख्‍या 16 है. इस दौर में राज्य में एनआरआई मतदाताओं की संख्या महज 7 है. सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली संसदीय सीट जामनगर है, जहां से 25 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे कम उम्‍मीदवारों वाला संसदीय क्षेत्र छोटा उदयपुर है जहां से महज चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र नवसारी है जहां 17,64,411 मतदाता रजिस्टर्ड हैं जबकि सबसे छोटा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र दाहौद है जहां 14,11,221 मतदाता हैं.

पंजाब में इस चरण की वोटिंग के दौरान 1,96,08,177 मतदाता 253 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 20 महिला उम्मीदवार भी हैं. इस दौर में राज्य में एनआरआई मतदाताओं की संख्या 169 है. सबसे अधिक उम्मीदवारों वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बठिंडा है जबकि सबसे कम उम्‍मीदवारों वाला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गुरदासपुर है.

आंध प्रदेश में इस चरण में 2,81,74,056 मतदाता 265 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 12 है. सबसे अधिक उम्मीदवारों वाला संसदीय क्षेत्र मलकाजिगिरी और सिंकदराबाद है जहां 30-30 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे कम उम्‍मीदवारों वाला संसदीय क्षेत्र नगरकूरनूल है, जहां से महज 6 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सातवें चरण में दमन एवं दीव की एक लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होनी है. जहां 1,11,057 मतदाता 4 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दादरा एवं नगर हवेली की एक संसदीय सीट के लिए भी बुधवार को वोटिंग होनी है. इसमें 2,07,458 मतदाता 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Advertisement
Advertisement