लोकसभा चुनाव के नतीजे बिहार में भी बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन के पक्ष में आते दिख रहे हैं. अब तक मिले रुझानों के मुताबिक एनडीए 32 सीटों पर आगे है जबकि जेडी(यू) को 2 और आरजेडी को तीन सीटों पर बढ़त मिली है. 40 सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है जबकि एनसीपी एक सीट पर आगे है.
राज्य की सासाराम सीट से लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार की सियासी किस्मत दांव पर है. बीजेपी के शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की परवीन अमानुल्लाह चुनौती दे रही हैं. पूर्व सीएम लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की सियासी किस्मत दांव पर है.