scorecardresearch
 

वाराणसी के मुस्लिम 11 मई को तय करेंगे कि वोट किसे दें

अरविंद केजरीवाल के बड़े रोड शो के बाद वाराणसी के मुस्लिम मतदाता उनसे काफी प्रभावित हुए हैं. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी को रोकने के प्रयास में लग उनके नेता अब फिर से मंथन कर रहे हैं कि किसे वोट दिया जाए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के बड़े रोड शो के बाद वाराणसी के मुस्लिम मतदाता उनसे काफी प्रभावित हुए हैं. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेन्द्र मोदी को रोकने के प्रयास में लग उनके नेता अब फिर से मंथन कर रहे हैं कि किसे वोट दिया जाए.

Advertisement

एक आर्थिक अखबार ने खबर दी है कि अब 11 मई को मुस्लिम धार्मिक नेता एक बैठक करके गुप्त रूप से तय करेंगे कि किसे वोट दिया जाए ताकि मुस्लिम वोट बंटने न पाए. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि अब यहां के मुस्लिम मतदाता आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे.

वाराणसी के मुफ्ती अब्दुल बाथिन नूमानी ने अखबार को बताया कि धर्मनिरपेक्षता के सामने आई चुनौतियों को देखते हुए हम अपने लोगों को कह रहे हैं कि वे एक ही ओर वोट दें. हम अपने सम्प्रदाय के वोटों को बंटने नहीं देंगे.

वाराणसी के लगभग 17 लाख वोटरों में लगभग 3.5 लाख वोटर मुस्लिम हैं. इनमें से ज्य़ादातर वाराणसी के शहरी इलाकों में रहते हैं. इनके वोट के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जबर्दस्त खींचतान है. लेकिन इस समुदाय ने अब तक यह संकेच नहीं दिया है कि वे किसके पक्ष में वोट देंगे.

Advertisement

बीजेपी चाहती है कि मुस्लिम वोटर बंट जाएं ताकि मोदी का जीत बहुत बड़े अंतर से हो. लेकिन अब यह लग रहा है कि उनका रुझान आम आदमी पार्टी की ओर है. केजरीवाल ने मुसलमानों के मुहल्लों में जाकर उन्हें अपनी ओर खींचा है. एक अन्य मुस्लिम ने कहा कि इस बात की संभावना है कि 80 प्रतिशत मुसलमान केजरीवाल को वोट करेंगे. कई कांग्रेसी भी केजरीवाल की ओर झुकते दिख रहे हैं.

कुछ मुस्लिम वोटरों ने अखबार को बताय़ा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय हमेशा पार्टी बदलते रहे हैं और उनका रिकॉर्ड कोई ठीक नहीं है. उन पर अल्पसंख्यक समुदाय का बहुत भरोसा नहीं है. कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार और क्रिकेटर अजहरूद्दीन की कांग्रेस को वोट देने की अपील का कोई खास असर यहां नहीं दिक रहा है.

 

Advertisement
Advertisement