एक चुनावी सर्वेक्षण में कहा गया है कि बीजेपी नीत एनडीए को लोकसभा चुनावों में 234 से 246 सीटें मिल सकती हैं.
सीएनएन-आईबीएन और सीएसडीएस के सर्वे में बताया गया है कि यूपीए की सीटों की संख्या चुनावों में घट सकती है और यह केवल 111 से 123 सीटों तक सिमट सकता है.
वर्ष 2009 के चुनावों में 116 सीटें जीतने वाली बीजेपी के बारे में सर्वे में कहा गया है कि उसकी स्थिति सुधर सकती है और उसे 206 से 218 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के अनुसार, गत चुनावों में 206 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस इस बार 94 से 106 सीटों तक सिमट सकती है.
सर्वे में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए 44 फीसदी लोगों की पसंद नरेंद्र मोदी हैं. इस पद के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पसंद करने वालों की संख्या 24 फीसदी है.