scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव 2014: सातवें चरण में भी बंपर वोटिंग, गुजरात में 62, यूपी में 59 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में भी वोटरों ने भरपूर उत्‍साह दिखाया है. 9 राज्यों की 89 सीटों पर कुल मिलाकर बंपर वोटिंग की रिपोर्ट है. पूरे गुजरात, पंजाब सहित उत्तर प्रदेश और बिहार की कुछ सीटों पर वोट डाले गए.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में भी वोटरों ने भरपूर उत्‍साह दिखाया है. 9 राज्यों की 89 सीटों पर कुल मिलाकर बंपर वोटिंग की रिपोर्ट है. पूरे गुजरात, पंजाब सहित उत्तर प्रदेश और बिहार की कुछ सीटों पर वोट डाले गए.

Advertisement

इस बार लोकसभा चुनाव में गुजरात ने साल 2009 का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुजरात में 2009 के चुनाव में 47.60 फीसदी वोटिंग हुई थी. दिन में 3 बजे तक ही गुजरात इस आंकड़े से आगे निकल गया. गुजरात में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ .

चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में 60 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 70 फीसदी, यूपी में 57.10 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 81.35 फीसदी मतदान हुआ. दमन और दीव में यह आंकड़ा 76 फीसदी रहा.

मायावती, नरेंद्र मोदी, रीता बहुगुणा जोशी, चिरंजीवी जैसे दिग्गजों ने अपने-अपने मताधि‍कार का प्रयोग किया. इस चरण में सोनिया गांधी, आडवाणी, जेटली और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है.

आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में एक्‍टर चिरंजीवी ने बिना लाइन में लगे वोट डालने की कोशिश की लेकिन वहां खड़े लोगों ने इसका विरोध किया. आखिरकार चिरंजीवी को कतार में लगकर वोट डालना पड़ा. आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद अस्तित्व में आने वाला नया राज्य तेलंगाना भी अपने संसदीय प्रतिनिधियों के साथ पहले विधानसभा का चुनाव करेगा. आंध्र प्रदेश के इस क्षेत्र में 119 विधानसभा सीटों और 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ.

Advertisement

सातवें चरण में करीब 14 करोड़ वोटर
सात राज्यों और दो संघ शासित प्रदेशों में कल कुल 13.83 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 89 सांसदों का चयन करेंगे. इससे पहले लोकसभा चुनाव के 6 चरणों में 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है . आज की वोटिंग में कांग्रेस और बीजेपी का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है क्योंकि पिछले चुनाव में इन सीटों में से दोनों दलों को क्रमश: 35 और 23 सीटें मिली थीं.

तेलंगाना में कांग्रेस और टीआरएस में टक्कर
पंजाब में सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के लिए भी इस चुनाव में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. राज्य में अकाली दल और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. तेलंगाना में जमकर प्रचार में जुटी टीआरएस, और केन्द्र में राज्य के गठन की अनुमति देने वाली कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है, क्योंकि दोनों ही राज्य के गठन को भुनाने में जुटे हुए हैं. इस क्षेत्र से टीआरएस के पास दो सीटें हैं, जबकि पिछले चुनाव में टीडीपी को भी दो ही सीटें मिली थीं.

नरेंद्र मोदी गुजरात की वडोदरा सीट से लोकसभा चुनावों में कदम रख रहे हैं . इस सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री का मुकाबला कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री से है. गुजरात की सभी 26 सीटों पर मतदान हुआ.इसके अलावा मोदी पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां मतदान लोकसभा चुनाव के अंतिम और नौवें चरण में 12 मई को होना है .बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी एक बार फिर गुजरात के गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

यूपी के लिए बेहद अहम दिन
उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली के अलावा लखनऊ और कानपुर सहित 14 सीटों पर मतदान हुआ . कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रही हैं . कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सीट रही लखनऊ से बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह जबकि कानपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं . गाजियाबाद के निवर्तमान सांसद राजनाथ सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी और आप प्रत्याशी जावेद जाफरी से है . पंजाब में स्वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर में मुकाबला राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरुण जेटली और कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच है.

Advertisement
Advertisement