नौ चरणों वाले लोकसभा चुनाव में गुरुवार को जिन राज्यों में मतदान कराए जाएंगे वहां मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. नियमानुसार मतदान शुरू होने के 48 घंटे पूर्व प्रचार थम जाता है. गुरुवार को तीसरे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों और हरियाणा की 10 सीटों सहित 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 92 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.
दिल्ली की 7 सीटों पर चुनाव
दिल्ली में मंगलवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. पहली बार त्रिकोणीय मुकाबले का गवाह बन रही राजधानी में प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगाया. सात लोकसभा क्षेत्रों में अनुमानत: 1 करोड़ 20 लाख योग्य मतदाता गुरुवार को 11,763 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 150 प्रत्याशियों में से अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगे. प्रत्याशियों में 57 निर्दलीय हैं. सभी सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
महाराष्ट्र की 10 सीटों पर मतदान
पूर्वी महाराष्ट्र में एक महीने तक चला चुनाव प्रचार मंगलवार शाम समाप्त हो गया. किसानों की आत्महत्या को लेकर देशभर में सुर्खियों में रहने वाले इस क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 201 प्रत्याशी अपना दांव आजमा रहे हैं. पिछले साल सूखा और बाढ़ की मार झेल चुके इस इलाके के किसानों के लिए बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि कोढ़ में खाज साबित हुई. हजारों एकड़ में खड़ी फसल तबाह हो गई. करीब 1.65 करोड़ मतदाता कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी, AAP और कई अन्य छोटे-बड़े संगठनों व निर्दलीय प्रत्याशियों में से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनेंगे. नागपुर क्षेत्र से सबसे अधिक 33 प्रत्याशी दांव आजमा रहे हैं. इनमें प्रमुख नाम सात बार से सांसद चुने गए कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और AAP की नेता अंजली दमानिया हैं. अन्य जिन क्षेत्रों में चुनाव कराए जा रहे हैं उनमें रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वर्धा, गढ़चिरौली-चिमूर और यवतमाल-वाशिम हैं. इस दौर के मतदान में अन्य प्रमुख हस्तियों में एनसीपी नेता और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और राज्य के दो कांग्रेसी मंत्री शिवाजीराव मोघे और संजय देवताले शामिल हैं. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर अकोला से भाग्य आजमा रहे हैं, जबकि एनएएसए के पूर्व सलाहकार बाबा साहेब दरादे बुलढाणा से स्वतंत्र प्रत्याशी हैं. इन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का समर्थन हासिल है. अमरावती से मॉडल और अभिनेत्री नवनीत कौर राणा एनसीपी की प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला बसपा के प्रत्याशी और रीअल एस्टेट कारोबारी गुणवंत देवपारे के साथ हो रहा है.
हरियाणा की 10 और चंडीगढ़ में भी मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के अंतर्गत गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए हरियाणा और चंडीगढ़ में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. हरियाणा में गुरुवार को जहां सभी 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, वहीं चंडीगढ़ में एक ही लोकसभा सीट है. हरियाणा में कुल 230 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ 10 है. प्रदेश में करीब 1.6 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 71 लाख महिलाएं हैं. निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में मतदान के लिए कुल 16,244 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटें
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अलीगढ़ सहित इन सभी सीटों पर गुरुवार को तीसरे चरण के अंतर्गत मतदान होंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन 10 सीटों से 146 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1,74,12,605 मतदाताओं के हाथ में है. गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, सराहनपुर, कैराना, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे.
बीजेपी, सपा और बसपा ने इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने छह सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि चार सीटें अपने सहयोगी अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी हैं.