ऐसा लगता है कि गुजरात की जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की महत्वाकांक्षा के चलते बीजेपी के पक्ष में जमकर मतदान किया, जिसके चलते पार्टी राज्य की सभी 26 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रूझानों में बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर आगे चल रही है लेकिन दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों से कुछ मुकाबला है. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वडोदरा में अभी 4 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं और वह कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री से तीन लाख वोटों से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. मिस्त्री को 1 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं.
लोकसभा चुनाव की यादगार तस्वीरें
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर सीट से आगे चल रहे हैं. जिन दो सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है उनमें साबरकांठा और आणंद शामिल है. साबरकांठा से कांग्रेस के शंकरसिंह वाघेला और आणंद से केंद्रीय मंत्री भरत सोलंकी उम्मीदवार हैं.