मध्यप्रदेश में लगभग एकतरफा जीत की ओर बढ़ते हुए बीजेपी कुल 29 सीटों में से 26 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज और सुमित्रा महाजन सहित 7 उम्मीदवार निर्णायक बढ़त बना चुके हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है.
विदिशा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज अपने निकटतम प्रत्याशी और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह से 2 लाख से ज्यादा वोट से आगे हैं.
इंदौर लोकसभा क्षेत्र में पांचवे दौर की मतगणना के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुमित्रा महाजन अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी और कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल से आगे चल रही हैं. होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के देवेन्द्र पटेल पर तीन लाख से अधिक मतों की बढ़त बनाई. सिंह पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हुए थे और फिलहाल 3 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं.
गौरतलब है कि उदय प्रताप ने साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बीच में कांग्रेस छोड़ी और बीजेपी में शामिल हुए थे. बैतूल सीट पर बीजेपी की ज्योति धुर्वे कांग्रेस के अजय शाह से 1 लाख से ज्यादा मतों से आगे हैं.
बीजेपी के रसूखदार मंत्री विजय शाह के भाई अजय शाह लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र में भी बीजेपी के मनोहर उंटवाल ने कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा पर अधिक की बढ़त बनाई.
खरगौन संसदीय क्षेत्र में भी बीजेपी के सुभाष पटेल ने भी कांग्रेस प्रत्याशी रमेश पटेल पर बढ़त बना कर जीत की ओर कदम बढ़ा लिए हैं. राजगढ़ सीट पर बीजेपी के रोडमाल नागर से आगे हैं.
इसी तरह प्रो. चिमनलाल मालवीय भी उज्जैन संसदीय क्षेत्र में वर्तमान सांसद प्रेमचन्द गुड्डू से आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह से आगे हैं. गुना संसदीय सीट पर कांग्रेस के ही प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने प्रतिद्वन्द्वी और बीजेपी के जयभान सिंह पवैया से आगे चल रहे हैं.