ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों के लिए मतों की गणना जारी है और अब तक मिले रुझानों के मुताबिक बीजद 13 सीटों पर, बीजेपी तीन सीटों पर और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है. बालेश्वर सीट पर केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकांत जेना पीछे चल रहे हैं.
निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कोरापुट लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गमांग बीजद प्रत्याशी झीना हिकाका से आगे चल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नवरंगपुर सीट पर कांग्रेस के प्रदीप कुमार माझी बीजद के बलभद्र माझी से आगे हैं. बालेश्वर सीट पर केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजद के रवींद्र कुमार जेना अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी बीजेपी के प्रताप चंद्र सारंगी से आगे चल रहे हैं. श्रीकांत जेना तीसरे स्थान पर हैं.
सुंदरगढ़ सीट पर बीजद के दिलीप कुमार तिर्की बीजेपी के जुआल ओरांव से 160 मतों से पीछे हैं. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल तीसरे स्थान पर हैं. कालाहांडी लोकसभा सीट पर भी बीजेपी आगे है. उसके प्रत्याशी प्रदीप्त कुमार नायक अपने विरोधी बीजद के अरका केशरी देव से आगे हैं.
बरगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के सुभाष चौहान अपने विरोधी, बीजद के प्रभास कुमार सिंह से आगे चल रहे हैं. पुरी लोकसभा सीट पर बीजद के पिनाकी मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी, कांग्रेस की सुचित्रा मोहन्ती से आगे हैं. अस्का में बीजद के लाडू किशोर स्वैन अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी, कांग्रेस के श्रीलोकनाथ रथ से आगे हैं.
बरहमपुर सीट से बीजद के वर्तमान सांसद सिद्धांत महापात्र अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी, कांग्रेस के चंद्रशेखर साहू से आगे हैं. भुवनेश्वर संसदीय सीट पर बीजद के वर्तमान सांसद प्रसन्ना पटसानी अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी बीजेपी के पृथ्वीराज हरिचंदन से आगे हैं वहीं बोलंगीर संसदीय सीट पर बीजद के वर्तमान सांसद कलिकेश नारायण सिंहदेव बीजेपी की संगीता सिंहदेव से आगे हैं.
ढेंकनाल सीट पर बीजद के वर्तमान सांसद तथागत सत्पथी अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी और बीजेपी प्रत्याशी रुद्र नारायण पाणि से 3101 मतों से आगे चल रहे हैं. कटक सीट पर बीजद के भृतहरि महताब कांग्रेस की अपराजिता मोहंती से हैं.
कंधमाल सीट पर बीजद के हेमेंद्र चंद्र सिंह कांग्रेस के हरिहर करण से और क्योंझर सीट पर बीजद की शकुंतला लागुरी कांग्रेस के माधव सरदार से आगे हैं. मयूरभंज लोकसभा सीट पर बीजद के रामचंद्र हंसदा भाजपा के न्योपल रघु मुर्मू से आगे चल रहे हैं. संबलपुर सीट पर बीजद के नागेंद्र प्रधान बीजेपी के सुरेश पुजारी से से आगे हैं.