scorecardresearch
 

क्या इस बार 'इश्कमिजाज' विधायक ध्रुव नारायण को टिकट देगी BJP?

महीने भर बाद होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक ध्रुव नारायण सिंह भी अपने राजनीतिक करियर की डूबती लुटिया बचाने की कोशिश करेंगे. यह वही ध्रुव नारायण सिंह हैं जिनका नाम आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के बहुचर्चित मामले में सामने आया था.

Advertisement
X
BJP MLA ध्रुव नारायण सिंह
BJP MLA ध्रुव नारायण सिंह

महीने भर बाद होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक ध्रुव नारायण सिंह भी अपने राजनीतिक करियर की डूबती लुटिया बचाने की कोशिश करेंगे. यह वही ध्रुव नारायण सिंह हैं जिनका नाम आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के बहुचर्चित मामले में सामने आया था.

Advertisement

भोपाल सेंट्रल सीट से लड़ने की आस लगाए ध्रुव नारायण सिंह को पूरा विश्वास है कि वह चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी मुझे दोबारा उसी सीट से चुनाव लड़ने का मौका देगी. मुझे मेरे काम के आधार पर टिकट मिलेगा.'

सीबीआई की राडार पर थे ध्रुव
आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की 16 अगस्त 2011 को भोपाल में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले की मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज की डायरी में ध्रुव नारायण सिंह से उनके शारीरिक संबंधों का जिक्र भी आया था, जिसके बाद वह सीबीआई के राडार पर आ गए थे.

मामले में नाम सामने आने के बाद ध्रुव को प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था. सीबीआई ने चार बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया गया. जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई.

Advertisement

लव ट्राएंगल के सबूत
पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले थे जिनके मुताबिक शहला की हत्या का संबंध 'लव ट्राएंगल' से हो सकता है. इस ट्राएंगल की पहली कड़ी थीं इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल से आरटीआई कार्यकर्ता बनीं शहला मसूद. केंद्र में थे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के राज्यपाल गोविंद नारायण सिंह के इश्कमिजाज समझे जाने वाले 54 वर्षीय बेटे ध्रुव. और आखिरी और अहम कड़ी थी, भोपाल के रईस बोहरा खानदान की 36 वर्षीय आर्किटेक्ट बहू जाहिदा परवेज.

जाहिदा ने सहेजकर रखे थे इस्तेमाल किए हुए कंडोम
जाहिदा परवेज फिलहाल जेल में हैं. उनसे मिली डायरी और अन्य सबूतों के आधार पर ही चार्जशीट दाखिल की गई थी. इस डायरी में जाहिदा ने बिना नाम लिए शहला मसूद की हत्या का जिक्र किया है. डायरी में कई बार ध्रुव के साथ उनके शारीरिक संबंधों का भी जिक्र है.

पुलिस को जाहिदा के पास कुछ इस्तेमाल किए हुए कंडोम भी मिले थे जिन्हें प्लास्टिक के पैकेट में सहेजकर रखा गया था. पैकेट पर अलग-अलग तारीखें लिखी हुई थीं. दोनों के कुछ वीडियोज भी पुलिसे के हाथ लगे थे. जाहिदा ने 'मीठी यादों' के लिए इन्हें सहेजकर रखा हुआ था.

क्या था उस 'सेक्स डायरी' में
सीबीआई ने जाहिदा परवेज की जिस डायरी के आधार पर मामला सुलझाने का दावा किया, उसके पहले पन्ने पर लिखा था, 'जाहिदा ध्रुव नारायण सिंह'.

Advertisement

16 अगस्त 2011 को जाहिदा लिखती हैं (इसी दिन शहला की हत्या हुई थी)
'उसे उसके घर के बाहर गोली मार दी गई. मैं सुबह से ही परेशान थी. अचानक अली (साकिब अली 'डेंजर') ने 11:15 के करीब फोन किया और कहा- 'मुबारक हो साहिब, हमने उसके घर के बाहर यह कर दिखाया.' '

जाहिदा आगे लिखती हैं
'आई लव यू मिस्टर ध्रुव नारायण सिंह एंड आई मीन इट.'

26 जुलाई को उन्होंने लिखा,
'7:45 पर मैंने उनकी ऐसी की तैसी कर दी. खूब रोई मैं. यह सिंह का 52वां जन्मदिन था.'

22 जून को उन्होंने लिखा,
'हमने आधे घंटे तक जोरदार सेक्स किया.'

18 जून को जाहिदा लिखती हैं,
'हम 7 बजे ऑफिस में मिले. उन्होंने जबरदस्त सेक्स किया.'

2 जून को उन्होंने लिखा,
'वो शहला को भूल नहीं पाते या कोई और मिल गई होगी? मैं आपकी दीवानी हूं. थोड़ी सी जगह दे दो दिल में.'

जेल में बंद जाहिदा परवेज ने हाल ही में सुसाइड करने की धमकी दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement