बिहार विधानसभा के चुनाव में सबसे कम और सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड भाजपा के खाते में गया.
जहां सबसे कम यानी 29 मतों से जीत का सेहरा केवटी से भाजपा के उम्मीदवार अशोक कुमार यादव के सिर बंधा वहीं सबसे ज्यादा 67808 मतों से पटना की कुम्हरार सीट से भाजपा के उम्मीदवार अरूण कुमार सिन्हा ने जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक बनायी.
पटना शहर की तीन अन्य सीटों पर भी राजग के उम्मीदवारों ने भारी मतों से जीत हासिल की. पटना साहिब से नंद किशोर यादव 65337, बांकीपुर से भाजपा के नीतीन नवीन 60840 मतों से और दीघा से जदयू की पूनम देवी ने 60462 मतों से जीत दर्ज की.
अभी तक घोषित परिणामों में सबसे ज्यादा मतों से जीतने वालों में इन चारों के नाम सबसे उपर हैं.