हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के वफादार नेताओं को पार्टी में साइडलाइन किया जा रहा है. तंवर ने कहा, 'हमारी ये हालत इसलिए है क्योंकि हमें साइडलाइन कर दिया गया.'
Ashok Tanwar: The people who are well established in system, the way they exploit people,they sit in AC rooms, go for foreign trips&earn money for 5 years. But right before polls they appear, as if they are Gods&Goddesses lekin karam devi-devta wale nahi hain, karam rakshasi hain https://t.co/2BQ2F5nQGR
— ANI (@ANI) October 5, 2019
तंवर ने राहुल और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कुछ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी की व्यवस्था में काफी कमियां हैं. मेरा गुस्सा कांग्रेस के लोगों से है, पार्टी की विचारधारा से नहीं.
5 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप
मालूम हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. टिकट बंटवारे को लेकर तंवर कुछ समय से नाराज चल रहे थे. वहीं, अशोक तंवर ने पार्टी पर हरियाणा के सोहना विधानसभा सीट पर 5 करोड़ में टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था.
टिकट बंटवारे से थे नाराज
तंवर हरियाणा चुनाव के लिए राज्य में हुए टिकट के बंटवारे से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, 'बीते पांच सालों में जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया उन्हें टिकट बंटवारे के दौरान अनदेखा किया गया. वहीं जिन्होंने पार्टी के खिलाफ काम किया उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने तवज्जो दी है.'
जिम्मेदारियों से मुक्ति के लिए दिया था पत्र
बीते दिनों तंवर ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा, 'मैंने पार्टी की सभी समितियों और जिम्मेदारियों से राहत देने के अनुरोध के साथ सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है. मैं एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखूंगा.'
हालांकि, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और कहा था कि वो प्राथमिक सदस्य के तौर पर पार्टी के माध्यम से जनता की सेवा करते रहेंगे. लेकिन अब उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
मालूम हो कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.