scorecardresearch
 

गुजरात बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी के लिए मांगा टिकट

गुजरात बीजेपी की मांग है कि पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य से भी चुनाव लड़ें. यह फैसला पार्टी की राज्य इकाई के संसदीय बोर्ड ने किया है.

Advertisement
X
आडवाणी के लिए गांधीनगर से टिकट की मांग
आडवाणी के लिए गांधीनगर से टिकट की मांग

गुजरात बीजेपी की मांग है कि पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य से भी चुनाव लड़ें. यह फैसला पार्टी की राज्य इकाई के संसदीय बोर्ड ने किया है. दरअसल, मंगलवार को गुजरात बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के 26 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई.

Advertisement

राज्य इकाई ने लालकृष्ण आडवाणी को गुजरात के गांधी नगर सीट से टिकट देने की मांग की है. इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि आडवाणी भोपाल से चुनाव लड़ सकते हैं.

वहीं, मोदी को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि वे गुजरात से भी चुनाव लड़ सकते हैं. अब जब पार्टी की राज्य इकाई ने उन्हें टिकट देने की मांग की है तो ऐसे में केंद्रीय चुनाव समिति में इस प्रस्ताव पर मुहर लगना तय है. आपको बता दें कि मोदी बनारस सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं उनके नाम का ऐलान 15 मार्च को किया गया था.

Advertisement
Advertisement