सियासी हलकों में राजनेताओं पर जूते-चप्पल फेंकने का सिलसिला थमता नहीं नजर आ रहा है. इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर चप्पल फेंकी गई है.
बताया जा रहा है कि मध्य-प्रदेश के कटनी में एक सभा के दौरान भाजपा के ही एक कार्यकर्ता ने आडवाणी की ओर चप्पल उछाल दी. इस कार्यकर्ता का नाम पावस अग्रवाल है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पावस को हिरासत में ले लिया.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. पार्टी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि इस तरह की घटना को केवल मीडिया की नजरों में आने के लिए अंजाम दिया जा रहा है.
बहरहाल, पुलिस इस व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. चप्पल फेंकने के पीछे इस व्यक्ति की मंशा क्या थी, यह अभी नहीं स्पष्ट हो सका है.