भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 28 मार्च को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. वे इस दिन मंडला एवं बालाघाट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मोदी 28 मार्च को अहमदाबाद से विशेष विमान से जबलपुर पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से मंडला प्रस्थान करेंगे, जहां स्टेडियम ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद मंडला से बालाघाट पहुंचकर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद इन दो सभाओं के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा बालाघाट से छत्तीसगढ़ के कोंडागांव रवाना होंगे.