भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस गैर जिम्मेदार राजनीतिक दल है, उसका नेतृत्व गैर जिम्मेदार है और उसकी राजनीतिक सोच देश के लोकतंत्र को बर्बाद करने वाली है. इसलिए देश को कांग्रेस से मुक्त करना है.
बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने आए मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव किसी की विजय या पराजय का नहीं है, बल्कि यह चुनाव देश के सपनों को पूरा करने की नींव रखने वाला है. मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने जल, थल और नभ में घोटाले किए हैं. सरकार को इन घोटालों पर जवाब देना चाहिए, मगर देश को लूटने वाले ऐसा नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उनका अहंकार सातवें आसमान पर है.
वे जनता को जवाब देना उचित नहीं समझते. मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बैगर कहा कि कांग्रेस के शहजादे मध्य प्रदेश आकर महिलाओं से चर्चा करते हैं, मगर महंगाई का उन्हें ख्याल तक नहीं आता. उन्होंने 2009 के चुनाव में 100 दिन के भीतर महंगाई कम करने वादा किया था, इसीलिए जनता ने उनकी सरकार बनवाई थी, मगर महंगाई कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है.
कांग्रेस पर हमले करते हुए मोदी ने जनता से कहा कि कांग्रेस के हाथ को पहचानना जरूरी है, वे पहले हाथ मिलाते हैं, फिर धीरे-धीरे हाथ दिखाते हैं और फिर हाथ की सफाई शुरू कर देते हैं. अब यह देश किसी की भी हाथ की सफाई नहीं चलने देगा. मोदी शुक्रवार को राज्य के प्रवास पर हैं. उनकी मंडला के बाद बालाघाट में जनसभा है. मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं.
यूपीए सरकार को किसानों, गरीबों की कोई चिंता नहीं
किसानों और गरीबों की दुर्दशा के प्रति कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के बेपरवाह होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह खाद्यान्न को सड़ने दे रही है और उन्हें कौड़ियों के दाम पर शराब निर्माताओं को बेच रही है ताकि अपने हितों को साध सके. मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेसनीत सरकार पिछले 10 वर्षों के शासनकाल के दौरान सभी मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह मध्यप्रदेश को 'बीमारू' राज्य के दंश से बाहर निकाल कर लाए. केंद्र सरकार के मन में किसानों के प्रति सम्मान नहीं होने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि माओवादी और आतंकी हमलों में मारे गए लोगों से अधिक किसानों ने आत्महत्या की.