मध्य प्रदेश में बीजेपी अगर सत्ता में आई तो गरीबों को एक रुपये किलो चावल मिलेगा. पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस आशय का ऐलान किया है. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने आज पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कुछ अन्य रियायतों की भी घोषणा की है.
उन्होंने अपने घोषणा पत्र में गरीब किसानों के लिए 15 लाख घर बनाने की भी बात कही है. पार्टी ने राज्य में 5 सरकारी मेडिक कॉलेज और 10 कृषि पोलिटेक्निक भी खोलने की भी बात कही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी छात्रों को मु्फ्त लैप टॉप देने का वायदा किया है.
पार्टी ने युवा वर्ग को रिझाने के लिए पांच लाख स्वरोजगार की भी घोषणा की है. राज्य में झुग्गियों में रह रहे लोगों को ज़मीन का मालिकाना हक देने का भी वायदा किया गया है. पार्टी ने इस घोषणा पत्र को जन संकल्प पत्र का नाम दिया है.