नाम: महाबली सिंह
पार्टीः जनता दल (यूनाइटेड)
प्रत्याशीः चैनपुर
पिताः नागेश्वर सिंह
उम्रः 60 साल
पेशाः कृषि
शिक्षाः 2005, 2009 और 2014 चुनाव एफिडेविट में 8वीं पास. 2015 बिहार चुनाव एफिडेविट में साल 1973 में 10वीं पास भरा.
अब तक का सफर: चैनपुर सीट पर पहली बार चुनाव जीत कर महाबली सिंह 2005 में बिहार विधानसभा पहुंचे थे. तब वो आरजेडी के टिकट पर चुनाव में उतरे थे. 2009 में वो जेडीयू की टिकट पर काराकाट सीट जीत कर लोकसभा पहुंच गए. 2014 लोकसभा चुनाव में काराकाट से राष्ट्रीय लोक समता दल के उपेंद्र कुशवाह से हारे.