एनडीए के दलों बीजेपी, एलजेपी और HAM के बाद महागठबंधन के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी आज जारी होगी. महागठबंधन में लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी, नीतीश कुमार की जेडीयू और कांग्रेस शामिल है.
आरजेडी और जेडीयू 100-100 जबकि कांग्रेस 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 3 सीटें एनसीपी के लिए छोड़ी गईं थी लेकिन कम सीट मिलने से नाराज एनसीपी मुलायम सिंह के साथ जाने की तैयारी में है. इस महागठबंधन में समाजवादी पार्टी को भी लाने की कोशिश की गई थी लेकिन कम सीट मिलने से नाराज सपा ने तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने के ऐलान किया है.
इससे पहले बीजेपी ने 43 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जबकि एलजेपी ने 12 केंडिडेट और जीतनराम मांझी की पार्टी ने भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस बार सीटों के बंटवारे के बाद आरजेडी, कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पार्टी उम्मीदवारों के देने के लिए उनके पास 100-100 सीटें ही हैं जबकि इससे पहले सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के कारण उनके पास काफी संख्या में उम्मीदवार मौजूद हैं.