scorecardresearch
 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः गढ़चिरौली में नोटा वोट तीसरे स्थान पर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गढ़चिरौली सीट पर पिछले कुछ महीनों से आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच विभाजन को देखा जा रहा था और चुनाव के नतीजे आने के साथ ही यह स्पष्ट भी हो गया क्योंकि इस सीट पर गैर आदिवासियों ने जम कर नोटा वोट डाले.

Advertisement
X
नोटा
नोटा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गढ़चिरौली सीट पर पिछले कुछ महीनों से आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच विभाजन को देखा जा रहा था और चुनाव के नतीजे आने के साथ ही यह स्पष्ट भी हो गया क्योंकि इस सीट पर गैर आदिवासियों ने जम कर नोटा वोट डाले.

यहां कुल 17,510 नोटा वोट डाले गए जो जीतने वाले बीजेपी कैंडिडेट डॉक्टर देवराव होली और दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेसी कैंडिडेट अतराम धर्मरावबाबा के बाद तीसरे स्थान पर रहा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 4,83,459 नोटा वोट डाले गए हैं. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो कुल वैद्य वोटों का यह 0.9 फीसदी है.

Advertisement

गढ़चिरौली के ओबीसी नेताओं द्वारा किसी भी स्थापित राजनीतिक पार्टी के कैंडिडेट को वोट नहीं देने के लिए लोगों को मनाना इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बताया जा रहा है. उनका यह कहना है कि आदिवासी बहुल इस विधानसभा क्षेत्र के गैर आदिवासियों के साथ मतभेद हो रहा है और उन्हें आम सुविधाएं जैसे सरकारी नौकरियों से भी वंचित रखा जा रहा है.

हालांकि इस निर्णय के बावजूद इस बार यहां की सभी तीन विधानसभा सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट ने बाजी मारी. गढ़चिरौली के अलावा अरमोरी सीट पर 4,162 नोटा वोट पड़े जो आठवें स्थान पर है जबकि अहेरी सीट पर पड़े 7,349 वोटों के साथ नोटा चौथे स्थान पर रहा.

आश्चर्यजनक तो यह है कि यहां गैर आदिवासियों की संख्या 60 फीसदी से भी ज्यादा है लेकिन ये सभी आदिवासी सीटें हैं और कोई भी बड़ी पार्टी यहां गैर आदिवासियों के कैंडिडेट नहीं उतारती. इतना ही नहीं, सरकारी नौकरी में ओबीसी कोटा भी 2002 के बाद 19 फीसदी से घटकर 6 फीसदी पर आ गया है. इस जिले में कल-कारखाने नहीं होने की वजह से यहां के लोग पूरी तरह से सरकारी नौकरियों पर ही निर्भर हैं. राज्यपाल के हाल ही में आए निर्देश के बाद चतुर्थ और तृतीय वर्गों की सारी नौकरियां (जैसे आंगनबाड़ी) आदिवासियों के लिए आरक्षित हो गए हैं. तो ऐसे हालात में गैर आदिवासियों की नाराजगी लाजमी दिखती है.

Advertisement
Advertisement