scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में बीजेपी अागे, लेकिन बहुमत को लेकर फंस सकता है पेच

गठबंधन पर बवाल और गठबंधन के सवाल पर शुरू हुई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की राजनीति अब चुनाव नतीजों तक पहुंच चुकी है. बीजेपी ने जीत के साथ अपना खाता खोला है. पुणे से माधुरी मीजल जीत गई हैं. इसी के साथ वह अपनी सीट बचाने में भी सफल रही हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती और शुरुआती रुझानों के बीच पहला नतीजा आ गया है. सबुह साढ़े 10 बजे तक रुझान में 111 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी ने जीत के साथ अपना खाता खोला है. पुणे से माधुरी मीजल जीत गई हैं. इसी के साथ वह अपनी सीट बचाने में भी सफल रही हैं.

Advertisement

कौन जीता:
1) नागपुर साउथ वेस्ट से बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस चुनाव जीते.
2) पुणे की जुन्नार सीट से मनसे का खाता खुला, शरत सोनावले जीते
3) पुणे कैंट से बीजेपी के दिलीप कांबले जीते
4) बोरीवली से बीजेपी के विनोद तावड़े चुनाव जीते
5) कराड साउथ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण जीते
6) बीड लोकसभा से गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे 1.5 लाख वोटों से चुनाव जीतीं
7) बारामती से महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार चुनाव जीते
8) लातूर सिटी से अमित विलासराव देशमुख चुनाव जीते
9) पुणे से माधुरी मीजल जीतीं
10) वडाला सीट से बीजेपी के मिहिर कोटेचा जीते
11) अचलपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बच्चू कादू चुनाव जीते
12) एनसीपी नेता पंकज भुजबल चुनाव जीते. महाराष्ट्र के नांदगांव में जीते
13) भायखला से MIM के वारिस यूसुफ पठान चुनाव जीते
14) बीजेपी के अमरावती से सुनील देशमुख से जीते
15) दादरी से INLD के राजदीप ने बीजेपी के सोमवीर को 1600 वोट से हराया
16) अमलनेर से निर्दलीय शिरीष दादा चौधरी जीते
17) चांदवाड़ से बीजेपी के डॉक्टर राहुल दौलत राव जीते
18) मुंबा देवी के कांग्रेस के अमीन पटेल जीते
19) वडाला सीट से बीजेपी के मिहिर कोटेचा जीते
20) अचलपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बच्चू कादू चुनाव जीते
21) एनसीपी नेता पंकज भुजबल नांदगांव से जीते
22) कल्याण-ईस्ट से निर्दलीय गनपत कालू गायकवाड़ जीते
23) खेड आलंदी सीट से शिवसेना के सुरेश नामदेव गोरे जीते
24) शिवसेना के सुनिल प्रभु जीते
25) दादरी से राजदीप ने बीजेपी के सोमवीर को हराया
26) अमलनेर से निर्दलीय शिरीष दादा चौधरी जीते
27) चांदवाड़ से बीजेपी के डॉक्टर राहुल दौलत राव जीते
28) मुंबा देवी के कांग्रेस के अमीन पटेल जीते
29) वडाला सीट से बीजेपी के मिहिर कोटेचा जीते
30) इगतपुरी सीट से कांग्रेस की गावित निर्मला रमेश जीतीं
31) जलगांव रूरल सीट से शिवसेना के गुलाब रघुनाथ पाटिल जीते
32) जथ सीट से बीजेपी के जगताप विलासराव नारायण जीते
33) भोर सीट से कांग्रेस के संग्राम अनंतराव थोपटे जीते

Advertisement

कौन दिग्गज हारे:
1) महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे चुनाव हारे
2) पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बेटे राव साहेब शेखावत चुनाव हारे
3) कल्याण-ईस्ट से शिवसेना के गोपाल रामचंद्र लांडगे हारे
4) खेड आलंदी सीट से एनसीपी के दिलीप मोहिते हारे
5) बीजेपी के सबसे अमीर कैंडिडेट मोहित कंबोज हारे
6) महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत, अनिल देशमुख, राजेंद्र मुलक, संजय देवतले, राजेंद्र दर्डा चुनाव हारे

गठबंधन पर बवाल और गठबंधन के सवाल पर शुरू हुई महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की राजनीति अब चुनाव नतीजों तक पहुंच चुकी है. प्रदेश के चार बड़े दल बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, शि‍वसेना चुनावी मैदान में अकेले दम पर उतरे हैं. मतों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का चेहरा और राजनीति दांव पर है, तो बीजेपी के पास फिलहाल कोई चेहरा तय नहीं है. सवाल नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का भी है और 288 सदस्यीय विधानसभा का भविष्य ईवीएम मशीनों में कैद है. महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को 63.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुहिम मराठा

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 287, बीजेपी ने 280, बीएसपी ने 260, भाकपा ने 34, माकपा ने 19, एनसीपी ने 278, शिवसेना ने 282 और एमएनएस ने 219 उम्मीदवार उतारे हैं. महाराष्ट्र में 4119 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में 288 सीटों में से 36 सीट मुम्बई में हैं. इसमें 234 सामान्य, 29 अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. राज्यों पर कब्जा करने के लिए क्या रही बीजेपी की रणनीति

Advertisement
Advertisement