महाराष्ट्र में बड़े गठबंधनों के बिखरने के बाद विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. प्रदेश में इस बार साल 2009 के चुनाव की तुलना में ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं.
राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सहित चार बड़े दलों द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,356 है, जबकि 2009 में यह संख्या 705 थी. इस बार मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जबकि 2009 में यह संख्या 19 थी.
चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे कुल प्रत्याशियों में मुस्लिम उम्मीदवारों का प्रतिशत 3.3 है, जो साल 2009 के चुनाव में 2.7 प्रतिशत था. कांग्रेस ने इस बार 19 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. इन चुनावों में किसी पार्टी के लिए मुस्लिम उम्मीदवारों की यह सबसे बड़ी संख्या है. साल 2009 में कांग्रेस ने केवल 12 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. कांग्रेस ने उस समय एनसीपी के साथ गठबंधन में 170 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
एनसीपी ने अपने मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी है. एनसीपी इस साल 286 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साल 2009 में इस पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में 113 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.