scorecardresearch
 

हैवीवैट नेताओं के नामांकन... आदित्य ठाकरे, कल्पना सोरेन, नाव्या हरिदास समेत इन नेताओं ने भरा पर्चा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने पोटका से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement
X
हैवीवेट लीडर्स का नॉमिनेशन (फाइल फोटो)
हैवीवेट लीडर्स का नॉमिनेशन (फाइल फोटो)

देश में इस वक्त चुनावी माहौल बना हुआ है. झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अलावा देश की कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है. उपचुनाव में ऐसी सीटें ज्यादा हैं, जो हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. अलग-अलग राज्यों में हो रहे उपचुनाव के लिए कुछ पार्टी के नेताओं ने अपना नामांकन कर दिया है, तो वहीं कुछ लीडर्स आज नामांकन कर रहे हैं.

Advertisement

हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन का नामांकन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मैंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए JMM उम्मीदवार के रूप में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया." 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने 4 जून को गांडेय उपचुनाव में अपने बीजेपी प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था. यह सीट JMM विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.

मीरा मुंडा ने पोटका से किया नामांकन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने पोटका से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने काफी विचार-विमर्श के बाद ही ऐसा किया होगा. मैंने आज नामांकन किया है, इसके बाद मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी, जीत पक्की है.

नामांकन से पहले आदित्य ठाकरे ने की पूजा

शिवसेना (UBT) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने वर्ली से नामांकन दाखिल करने से पहले मुंबई के लोअर परेल स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.

शिवसेना (UBT) नेता और वर्ली से उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने कहा, "यह लंबे वक्त से चली आ रही परंपरा है, हम अपना प्रचार यहीं से शुरू करते हैं. मैं नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. हम लोगों के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ेंगे. हमारा राज्य बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. हम बेरोजगारी और महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ लड़ रहे हैं."

यह भी पढ़ें: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, दूसरा CPI का दिग्गज... वायनाड में प्रियंका गांंधी को टक्कर देंगे ये दो नेता

आदित्य ठाकरे के नामांकन दाखिल करने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "माहौल बिल्कुल फेस्टिव है. वो ऐतिहासिक अंतर से दूसरी बार जीतने जा रहे हैं. इन पांच सालों में, महाराष्ट्र ने सबसे खराब राजनीति देखी है, जहां ईडी, सीबीआई, आईटी सब कुछ इस्तेमाल किया गया. महाराष्ट्र राज्य के खजाने को लूटा गया है, केवल झूठ फैलाया जा रहा है. दो राजनीतिक दल टूट गए हैं. इसलिए, यह सब लोगों के दिमाग में है." 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने लोकसभा में महा विकास अघाड़ी को वोट दिया था, मैं लगातार कहती हूं कि यह ट्रेलर है और MAC की ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज होगी, जिसे महाराष्ट्र के लोगों और महाराष्ट्र की इच्छा द्वारा बनाया जाएगा और हम 23 नवंबर के बाद सरकार बनाएंगे.

वायनाड से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार नाव्या हरिदास ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कुछ बीजेपी लीडर्स भी मौजूद थे. कांग्रेस की तरफ से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ रही हैं. यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. 

इसके साथ ही वायनाड उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने कहा, "कांग्रेस कह रही है कि वे 5-6 लाख बहुमत से जीतेंगे, यह डर के कारण हो रहा है. उपचुनाव उनके द्वारा थोपे गए थे, कांग्रेस ऐसा नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें: राहुल के 'वायनाड से 2 सांसद' वाले बयान पर बीजेपी हमलावर, अमित मालवीय बोले- ये मतभेदों की खुलेआम स्वीकारोक्ति

वायनाड संसदीय उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी ने कहा, "कांग्रेस कह रही है कि वे 5-6 लाख बहुमत से जीतेंगे. क्या वे राजनीतिक बहस के लिए तैयार हैं? राहुल गांधी ने ऐसे चुनाव लड़ा जैसे वे पीएम उम्मीदवार हों. जीतने के तुरंत बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी और जल्द ही दूसरा उम्मीदवार घोषित कर दिया."

Live TV

Advertisement
Advertisement