scorecardresearch
 

देवेंद्र फडणवीस, चंपई सोरेन... महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज इन नेताओं ने भरा पर्चा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीेजेपी नेता चंपई सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, "कांग्रेस और उसके गठबंधन का झारखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और वे चुनाव में कहीं नहीं टिकते. चंपई सोरेन ने कहा, "केवल झारखंड में ही नहीं, पूरे देश में बीजेपी की लहर है. कोई भी इस लहर को रोक नहीं पाएगा."

Advertisement
X
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग (फाइल फोटो)

भारत में इन दिनों चुनावी माहौल बना हुआ है. झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं, देश की कुछ लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है. उपचुनाव में ऐसी सीटें ज्यादा हैं, जो हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. अलग-अलग राज्यों में हो रहे उपचुनाव के लिए कुछ पार्टी के नेताओं ने अपना नामांकन कर दिया है, तो वहीं कुछ लीडर्स ने आज नामांकन किया.

Advertisement

नागपुर विधानसभा से डिप्टी CM का नामांकन 

महाराष्ट्र की नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार दोपहर के वक्त आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से नामांकन करने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा, "मुझ पर भरोसा जताने और मुझे छठी बार टिकट देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे पूरा यकीन है कि लोग मुझे आशीर्वाद देंगे."

उन्होंने आगे कहा कि महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्यों के साथ, हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे. हमारा एकमात्र लक्ष्य है, हमने महाराष्ट्र को जो गति दी है, उसकी जरूरत है कि महायुति सरकार फिर से सत्ता में आए.

Advertisement

बीजेपी के टिकट पर चंपई सोरेन का नामांकन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन का झारखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और वे चुनाव में कहीं नहीं टिकते. चंपई सोरेन ने कहा, "केवल झारखंड में ही नहीं, पूरे देश में बीजेपी की लहर है. कोई भी इस लहर को रोक नहीं पाएगा. 

यह भी पढ़ें: समीर भुजबल ने दिया इस्तीफा, महायुति में शुरु हुई बगावत, नांदगांव से भरा स्वतंत्र उम्मीदवार का नामांकन

जमशेदपुर पश्चिम से AIMIM नेता का नामांकन

जमशेदपुर पश्चिम से AIMIM प्रत्याशी के रूप मे बाबर खान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम से चुनाव लड़ने की वजह यह है कि आज तक जो भी प्रतिनिधि हुए हैं, उन लोगों ने कभी यहां का विकास नहीं किया और न नही क्षेत्र के लोगों के बारे में सोचा कि शिक्षा और सवास्थ की सुविधाएं किस तरह से दी जाएं.

मधुपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय JMM विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर विधानसभा को बर्वाद कर दिया है. इस बर्बादी को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी और जो भी विकास के कार्य अधूरे पड़े है, हम उसे पूरा करेंगें.

Advertisement

खींवसर उपचुनाव के लिए रेवंत राम डांगा का नामांकन

राजस्थान के खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया. इस दौरान राज्य सरकार के तीन मंत्री सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. नामाकंन दाखिल करने के बाद बीजेपी के नेताओं ने जीत का दावा किया. इस दौरान ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो मुख्यमंत्री बनने की बातें करते थे, वो एक सीट पर सिमट गए और अपने साथियों को धोखा देने की वजह से अकेले रह गए. ज्योति का इशारा कांग्रेस द्वारा आरएलपी से गठबंधन नहीं करने को लेकर था.

बीजेपी के प्रत्याशी रेवतराम डांगा ने कहा कि हम यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं और इसमें मैं नहीं खींवसर की जनता लड़ रही है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: रिक्शा चलाकर नामांकन करने पहुंचे विनय दांगी, बोले- भ्रष्टाचार खत्म करना है उद्देश्य

कब होंगे चुनाव?

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जबकि सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 

(मनीष कुमार लाल दास और एजेंसी के इनपुट के साथ)
Live TV

Advertisement
Advertisement