महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब साफ हैं. महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर सिमटता नजर आया. बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी 230 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही है.
झारखंड के नतीजों की बात करें तो यहां हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. INDIA गठबंधन यहां 56 सीटें जीत गया है. वहीं एनडीए गठबंधन 24 पर सिमट गया. केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. यह सीट राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई थी.
Maharashtra Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
Jharkhand Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45% मतदान हुआ था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, 'झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.'
वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.
झारखंड चुनाव में JMM की जीत पर पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा, 'मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.'
PM मोदी ने X पर लिखा, 'एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं. मैं विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'
महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र.'
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे साफ होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है. 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी मिलकर ही करेंगे. विनोद तावड़े ने कहा कि आज रात या कल तक हम लोग फैसला कर लेंगे कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा.
महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के नागरिकों के सामने सिर झुकाते हैं, जनता की इस जीत को हम समझते हैं और हम फिर से जनता को सिर झुकाते हैं और उन्हें कहते हैं कि हम उन्हें निराश नहीं करेंगे, हम उनके लिए काम करेंगे.'
वहीं सीएम शिंदे ने कहा, 'यह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लेकिन इस चुनाव में लोगों ने अलग नतीजा दिखाया. लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया. लाडली बहन, लाडला भाऊ, जैसी योजनाओं से लोगों तक मदद पहुंची है. सभी ने महायुति के प्रति प्यार और स्नेह दिखाया. हम उन्हें नमन करते हैं.
अजित पवार बोले कि ऐसा जनादेश है कि हम जमीन पर काम करेंगे. हम सभी अनुभवी हैं. हमें केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है, जो हम सभी के लिए प्रमुख समर्थन है. विपक्ष अब कहता है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, लोकसभा के दौरान EVM ठीक थी लेकिन अब यह ठीक नहीं है, हमने झारखंड खो दिया है. लेकिन वे फिर भी दोष लगाते हैं. महाराष्ट्र के सभी छह क्षेत्रों ने हमें महान जनादेश दिया है.
अजित पवार ने कहा, हमारे ऊपर आरोप लगे, लोसभा के दौरान हमें झटका लगा, हमने कदम उठाए और कुछ योजनाएं हम लेकर आए. वो कुछ योजनाएं इतनी लोकप्रिय हो गईं कि गेम चेंजर बन गईं और लड़की बहन योजना कारगर साबित हुई. अब हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, महाराष्ट्र में किसी भी अघाड़ी या गठबंधन को ऐसा जनादेश नहीं मिला है.
महायुति की जीत के बाद अजित पवार ने कहा, आज सुबह गिनती शुरू होने तक हमने सभी चैनल देखे, हमने नहीं सोचा था कि हम 175 से ऊपर जाएंगे. लोगों ने महायुति को इतना बड़ा जनादेश दिया है, मैं मतदाताओं, सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, सभी ने कड़ी मेहनत की और सभी ने सोचा कि यह उनका अपना चुनाव है.
उद्धव ठाकरे शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनकी पार्टी इन चुनाव में 21 सीटों पर जीत के करीब है.
यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर निर्णय लेंगे. निर्णय सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, 'महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उनके दिए नारे 'एक हैं तो सेफ हैं', से जुड़कर सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है.'
वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी जीत के करीब हैं. वे शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगी.
बारामती विधानसभा सीट पर NCP नेता अजित पवार जीत गए हैं. अजित पवार को 19,6640 वोट मिले हैं. उन्होंने NCP (शरद गुट) के युगेंद्र पवार को हराया. युगेंद्र पवार को 80458 वोट मिले.
चुनाव नतीजे से उत्साहित बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'ये महायुति की विजय है. प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. उनके कारण ही जीत मिली है. गृह मंत्री ने यहां आकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया है. नड्डा जी, गडकरी जी समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्ति करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि एक प्रकार से सामूहिक प्रयासों से सफलता मिली है और सामूहिक प्रयास ने दिखा दिया कि महाराष्ट्र, मोदी जी के ही साथ है.'
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारी पार्टी ने केवल हमारी ही नहीं बल्कि 288 सीटों पर हमारे दोस्तों की सीटों पर भी कार्य किया. अलग-अलग प्रांतों से भी जिन्होंने मदद की उनका आभार व्यक्त करता हूं. हमारी सामूहिक ताकत ने दिखा दिया कि महाराष्ट्र मोदीजी के साथ ही है. मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं. ये मेरी नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम की जीत है.'
यूपी उपचुनाव में एनडीए 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. इन नतीजों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. सीएम योगी ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है. उन्होंने कहा,'उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.'
सीएम योगी ने आगे कहा,'ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.'
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के शानदर प्रदर्शन पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के सभी कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बहुत- बहुत बधाई. महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व जनादेश देकर यह बता दिया है कि उनका भरोसा सुशासन और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता में है, गरीब कल्याण के प्रति एनडीए सरकार की संवेदनशीलता में है और प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व की विश्वसनीयता में है. मैं इस प्रचंड जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को को भी बधाई देता हूँ. साथ ही इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं.'
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों पर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'एक शंका तो होती है .. बार बार सवाल उठता है कि क्या ईवीएम पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए. चुनाव आयोग इस चर्चा पर कभी हां नहीं कहता. लोग हमसे कहते थे कि हम आपके साथ हैं, लेकिन ईवीएम पर ध्यान रखिएगा .. एक प्रश्नचिन्ह तो जरूर उठता है चुनाव पर.'
अणुशक्ति नगर सीट से अजित पवार की एनसीपी से चुनाव लड़ रही सना मलिक ने शरद पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवार और अभिनेत्री स्वरा भाष्कर के पति फहाद अहमद को 3378 वोटों से शिकस्त दी है. कुल 19 राउंड की मतगणना चली और करीब 16 राउंड तक सना मलिक कांटे के मुकाबले में पीछे रहीं.
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन बुरी तरह से फेल होता दिख रहा है. तीन मुख्य पार्टियों का ये गठबंधन महज 54 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. वहीं, महायुति गठबंधन की बात की जाए तो उसने एमवीए से चार गुना ज्यादा 224 सीटों पर बढ़त बना रखी है. हालांकि, अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है. झारखंड में हेमंत सोरेन ने दिखा दिया है कि वो ही असली किंग हैं. क्योंकि यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक ने 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसके उलट एनडी गठबंधन यहां 30 से भी नीचे सीटों पर सिमटता दिख रहा है.
महायुति को रुझानों में मिल रहे इस लैंडस्लाइट बहुमत के बीच अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर रेस शुरू हो गई है. काउंटिंग के बीच अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से पूरे 25 मिनट तक बात की है. इस बातचीत से पहले अजित पवार की पत्नी और एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का भी बयान सामने आया था. सुनेत्रा ने कहा था कि यह एनसीपी, महाराष्ट्र की जनता और बारामती के लिए सौभाग्य का दिन है. मैं वही चाहती हूं, जो महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनें.
इधर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से भी बयानबाजी शुरू हो गई है. शिंदे से पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी मुख्यमंत्री उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा,'ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे से जब पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी सीएम उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा,'ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.'
तीसरे नंबर पर चल रहे राज ठाकरे के बेटे
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों की स्थिति करीब-करीब साफ होती दिख रही है. अभी काउंटिंग पूरी नहीं हुई है. लेकिन महाराष्ट्र में महायुति की सरकार लौटती दिख रही है. महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में 220 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के साथ एकनाश शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है. वहीं, महाविकास अघाड़ी यहां 60 से भी कम सीटों पर आगे है. इस गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल है. अगर झारखंड की बात की जाए तो झारखंड में INDIA ब्लॉक 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है. इस ब्लॉक में कांग्रेस और JMM हैं. जबकि, एनडीए यहां 30 से भी कम सीटों पर आगे है, जिसमें बीजेपी और आजसू है.
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को बंपर बढ़त के बीच शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने एकनाथ शिंदे को दोबारा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. म्हस्के ने कहा,'महाराष्ट्र के नतीजे महायुति के लिए लैंडस्लाइड विक्ट्री की तरह हैं. इसलिए एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. शिवसेना कार्यकर्ता होने के नाते मैं चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे एक बार फिर महाराष्ट्र की बागडोर संभालें.' संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए म्हस्के ने कहा कि राउत के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. वो गिरे तो भी उनकी टांग ऊपर है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को मिल रही बंपर बढ़त के बाद संजय राउत का बयान आया है. राउत ने कहा है कि अमित शाह, मोदी और अडानी ने मिलकर ये फैसला करवाया है. उन्होंने कहा,'कपट किया गया है. ये संभव नहीं है कि इस तरह का फैसला हो जाए. ये जनता का फैसला नहीं है. कुछ गड़बड़ है. एकनाथ शिंदे के विधायक कैसे जीत सकते हैं. इन्होंने (बीजेपी) पूरा सिस्टम कब्जे में लिया है.'
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों ने एक बार फिर चौंका दिया है. महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति गठबंधन 210 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एमवीए गठबंधन 60 सीटों के आसपास सिमटता दिख रहा है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, यानी बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए और बीजेपी दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. यहां INDIA गठबंधन 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने रुझानों में INDIA गठबंधन को काफी पीछे छोड़ दिया है. महायुति गठबंधन 196 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं 78 सीटों पर एमवीए गठबंधन आगे है. वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां एनडीए गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां 38 सीटों पर एनडीए तो 39 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है.
महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से सपा नेता अबू आजमी आगे चल रहे हैं. इस सीट से एनसीपी के नवाब मलिक पीछे चल रहे हैं. वहीं, माहिम से शिव सेना (यूबीटी) के महेश सावंत आगे चल रहे हैं. यहां से राज ठाकरे के बेटे अमित अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं.
झारखंड में रुझान लगातार बदल रहे हैं. कभी इंडिया ब्लॉक तो कभी एनडीए आगे हो रहा है और दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा रुझानों में एनडीए जहां 39 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं इंडिया ब्लॉक 37 सीटों पर आगे है.
झारखंड के ताजा रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. 81 सीटों में से 43 में बीजेपी नीत एनडीए आगे चल रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी महायुति ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य की 288 सीटों में से फिलहाल महायुति 150 और महाविकास अघाडी 96 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है और 134 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है जहां एनडीए 40 और इंडिया ब्लॉक 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ये रुझान पल-पल बदल रहे हैं.
महाराष्ट्र के रुझानों में महाविकास अघाड़ी ने जबरदस्त वापसी की है. अब 83 सीटों पर एमवीए गठबंधन आगे चल रहा है. महायुति गठबंधन की बात करें तो वह सेंचुरी पार करते हुए 115 सीटों पर आगे चल रहा है. नतीजों को देखते हुए महाराष्ट्र के चुनावी रुझानों में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. झारखंड की बात की जाए तो यहां कांग्रेस और JMM का INDIA गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए गठबंधन झारखंड में 36 सीटों पर आगे है.
महाराष्ट्र के रुझानों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी राज्य में 101 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 76 सीटों पर आगे है. बता दें कि कुछ समय पहले तक यहां महायुति ने एकतरफा बढ़त बना रखी थी, लेकिन अब एमवीए भी धीरे-धीरे सीटों पर बढ़त बना रही है.
अहमदनगर में कर्जत जामखेड सीट पर पोस्टल बैलेट में रोहित पवार आगे चल रहे हैं, रोहित पवार एनसीपी शरद पवार से चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की बागलान सीट पर शरद पवार की नेशनलिस्ट पार्टी की दीपिका चव्हाण आगे चल रही हैं. यहां बीजेपी के दिलीप बोरसे पीछे चल रहे हैं. महाराष्ट्र के रुझानों में वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र में पोस्टल वोटों की गिनती में येवला से एनसीपी अजित पवार के छगन भुजबल आगे चल रहे हैं, मालेगांव में शिव सेना ठाकरे के अद्वय हिरे आगे चल रहे हैं, यहां से शिव सेना शिंदे के दादा भुसे पीछे चल रहे हैं. सिंनर में अजित पवार वाली एनसीपी के माणिकराव कोकाटे आगे चल रहे हैं. जबकि एनसीपी एसपी उदय सांगले पीछे चल रहे हैं. बारामती सीट पर शुरुआती रुझानों में अजित पवार को भतीजे योगेन्द्र पवार पर बढ़त मिलती दिख रही है.
शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बनाते हुए 57 सीटों पर बढ़त बना ली है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है.
> झारखंड के सीएम और जेएमएम के चीफ हेमंत सोरेन बरहेट से आगे चल रहे हैं.
> जामताड़ा से बीजेपी की सीता मुर्मू आगे चल रही हैं.
> दुमका सीट से जेएमएम के बसंत सोरेन आगे चल रहे हैं.
> धनवार सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी आगे
> झारखंड की गांडेय सीट से जेएमएम की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बना ली है. 40 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल एमवीए गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है. रुझानों में महायुति, महा विकास अघाड़ी के मुकाबले काफी आगे नजर आ रही है.
महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अभी 11 सीटों पर बीजेपी, शिवसेना गठबंधन का महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी गठबंधन आगे चल रहा है.
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही 16 राज्यों की 48 सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है.
झारखंड में काउंटिंग शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व चीफ राजेश ठाकुर का बयान आया है. उन्होंने कहा,'कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हमने जो काम किया है, उसका नतीजा सामने आने वाला है. हमने लोगों के लिए काम किया है. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है. 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए हैं. जनता को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी है. पेंशन के माध्यम से बुजुर्गों को मदद की है. मैया सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को सम्मानित किया है. हमें विश्वास है कि यह दिन झारखंड का भविष्य तय करेगा और हम एक बार फिर से और भी मजबूत सरकार बनाएंगे.'
यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने उपचुनाव मतगणना से पहले मुजफ्फरनगर के मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा,'पुलिस ने वहां महिला पर पिस्टल नहीं तानी. अराजक तत्व अगर सामने आ जाएंगे तो पुलिस क्या करेगी? बचाओ तो करेगी ना! पुलिस को कोई मारने की कोशिश करेगा तो पुलिस क्या करेगी? ये योगी की पुलिस है, अगर कोई सिपाही की कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लिया जाएगा.'
मतगणना के नतीजे यहां देखें LIVE
(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव)
मतगणना से पहले कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा है. उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है. कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है. हमें सावधान रहना है. धांधली हो सकती है. हमें लड़ना नहीं है तो हटाना भी नहीं है. नसीम सोलंकी के मुताबिक हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए. दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए. मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए.
महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना से पहले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक, अशोक गहलोत ने कहा, "अभी एग्जिट पोल हमारे खिलाफ हैं, तो हरियाणा चुनाव के दौरान वे हमारे पक्ष में थे. लेकिन जब नतीजे आने शुरू होंगे तो आपको स्थिति पता चल जाएगी. हमें पूरा भरोसा है कि जनता ने INDIA अलायंस पर भरोसा जताया है और हमें आशीर्वाद दिया है...हमें पूरा भरोसा है और हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. INDIA अलायंस ने मिलकर चुनाव लड़ा है, माहौल हमारे पक्ष में है. हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार सत्ता में आएगी...हमें उम्मीद है कि मतगणना सुचारू रूप से होगी."
सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है. उससे पहले सभी काउंटिंग सेंटर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के नतीजे आज आ जाएंगे और तस्वीर साफ हो जाएगी कि अबकी बार महायुति फिर से सत्ता में आएगी और महाअघाड़ी को मौका मिलेगा. उधर झारखंड में भी 81 सीटों के नतीजे आ जाएंगे जहां बीजेपी और जेएमएम में टक्कर है.