scorecardresearch
 
Advertisement

Election Result 2024: NDA कार्यकर्ताओं की तारीफ, सोरेन को बधाई... महाराष्ट्र-झारखंड के नतीजों पर PM मोदी का रिएक्शन

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2024, 11:13 PM IST

Maharashtra, Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत हुई है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की जबरदस्त वापसी हुई है.

maharashtra and jharkhand election live updates maharashtra and jharkhand election live updates

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे अब साफ हैं. महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि महाविकास अघाड़ी 49 सीटों पर सिमटता नजर आया. बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी 230 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही है. 

झारखंड के नतीजों की बात करें तो यहां हेमंत सोरेन की वापसी हुई है. INDIA गठबंधन यहां 56 सीटें जीत गया है. वहीं एनडीए गठबंधन 24 पर सिमट गया.  केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. यह सीट राहुल गांधी के छोड़ने के बाद खाली हुई थी.

 Maharashtra Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Jharkhand Assembly Election Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर 66.65% तो दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर 68.45% मतदान हुआ था.

6:20 PM (3 महीने पहले)

महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित- राहुल गांधी

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, 'झारखंड के लोगों का INDIA को विशाल जनादेश देने के लिए दिल से धन्यवाद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस और झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं को इस विजय के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. प्रदेश में गठबंधन की यह जीत संविधान के साथ जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा की जीत है.'

वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं और इनका हम विस्तार से विश्लेषण करेंगे. प्रदेश के सभी मतदाता भाई-बहनों को उनके समर्थन और सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए धन्यवाद.  

4:58 PM (3 महीने पहले)

हेमंत सोरेन को दी बधाई

Posted by :- Satyam Baghel

झारखंड चुनाव में JMM की जीत पर पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा, 'मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे. मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं.'

 

4:52 PM (3 महीने पहले)

एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं- पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

PM मोदी ने X पर लिखा, 'एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं. मैं विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

 

4:49 PM (3 महीने पहले)

विकास की जीत, सुशासन की जीत- महाराष्ट्र के नतीजों पर पीएम मोदी

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र में महायुति (NDA) की जीत पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. जय महाराष्ट्र.'

 

 

Advertisement
4:30 PM (3 महीने पहले)

आज रात या कल तक सीएम पद पर फैसला हो जाएगा- विनोद तावड़े

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे साफ होने पर भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि हमें 26 नवंबर तक सरकार बनानी है. 26 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. सीएम कौन होगा इसे लेकर फैसला भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की पार्टी मिलकर ही करेंगे. विनोद तावड़े ने कहा कि आज रात या कल तक हम लोग फैसला कर लेंगे कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा. 

4:03 PM (3 महीने पहले)

लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया- सीएम शिंदे

Posted by :- Satyam Baghel

महायुति की जीत पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के नागरिकों के सामने सिर झुकाते हैं, जनता की इस जीत को हम समझते हैं और हम फिर से जनता को सिर झुकाते हैं और उन्हें कहते हैं कि हम उन्हें निराश नहीं करेंगे, हम उनके लिए काम करेंगे.'


वहीं सीएम शिंदे ने कहा, 'यह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लेकिन इस चुनाव में लोगों ने अलग नतीजा दिखाया. लोगों ने महायुति गठबंधन के प्रति प्यार दिखाया. लाडली बहन, लाडला भाऊ, जैसी योजनाओं से लोगों तक मदद पहुंची है. सभी ने महायुति के प्रति प्यार और स्नेह दिखाया. हम उन्हें नमन करते हैं.

3:58 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा के दौरान ठीक थी EVM? अजित पवार ने उठाए सवाल

Posted by :- Satyam Baghel

अजित पवार बोले कि ऐसा जनादेश है कि हम जमीन पर काम करेंगे. हम सभी अनुभवी हैं. हमें केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है, जो हम सभी के लिए प्रमुख समर्थन है. विपक्ष अब कहता है कि बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए, लोकसभा के दौरान EVM ठीक थी लेकिन अब यह ठीक नहीं है, हमने झारखंड खो दिया है. लेकिन वे फिर भी दोष लगाते हैं. महाराष्ट्र के सभी छह क्षेत्रों ने हमें महान जनादेश दिया है.

3:55 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा में झटके के बाद हमने कदम उठाए- अजित पवार

Posted by :- Satyam Baghel

अजित पवार ने कहा, हमारे ऊपर आरोप लगे, लोसभा के दौरान हमें झटका लगा, हमने कदम उठाए और कुछ योजनाएं हम लेकर आए. वो कुछ योजनाएं इतनी लोकप्रिय हो गईं कि गेम चेंजर बन गईं और लड़की बहन योजना कारगर साबित हुई. अब हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, महाराष्ट्र में किसी भी अघाड़ी या गठबंधन को ऐसा जनादेश नहीं मिला है. 

3:53 PM (3 महीने पहले)

हमने नहीं सोचा था कि 175 से ऊपर जाएंगे- अजित पवार

Posted by :- Satyam Baghel

महायुति की जीत के बाद अजित पवार ने कहा, आज सुबह गिनती शुरू होने तक हमने सभी चैनल देखे, हमने नहीं सोचा था कि हम 175 से ऊपर जाएंगे. लोगों ने महायुति को इतना बड़ा जनादेश दिया है, मैं मतदाताओं, सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं, सभी ने कड़ी मेहनत की और सभी ने सोचा कि यह उनका अपना चुनाव है. 

Advertisement
3:45 PM (3 महीने पहले)

शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उद्धव ठाकरे

Posted by :- Satyam Baghel

उद्धव ठाकरे शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उनकी पार्टी इन चुनाव में 21 सीटों पर जीत के करीब है.

3:41 PM (3 महीने पहले)

सीएम फेस पर क्या बोले फडणवीस

Posted by :- Satyam Baghel

यह पूछे जाने पर कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर निर्णय लेंगे. निर्णय सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है'

3:38 PM (3 महीने पहले)

पीएम के नारे पर जनता ने जताया भरोसा- फडणवीस

Posted by :- Satyam Baghel

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, 'महाराष्ट्र की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. इससे पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उनके दिए नारे 'एक हैं तो सेफ हैं', से जुड़कर सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है.'

3:29 PM (3 महीने पहले)

खड़गे से मिलेंगी प्रियंका

Posted by :- Satyam Baghel

वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी जीत के करीब हैं. वे शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगी. 

 

 

3:26 PM (3 महीने पहले)

बारामती में जीते अजित पवार

Posted by :- Satyam Baghel

बारामती विधानसभा सीट पर NCP नेता अजित पवार जीत गए हैं. अजित पवार को 19,6640 वोट मिले हैं. उन्होंने NCP (शरद गुट) के युगेंद्र पवार को हराया. युगेंद्र पवार को 80458 वोट मिले. 
 

Advertisement
3:04 PM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह भेदना जानता हूं: फडणवीस

Posted by :- akshay shrivastava

चुनाव नतीजे से उत्साहित बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा,'ये महायुति की विजय है. प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. उनके कारण ही जीत मिली है. गृह मंत्री ने यहां आकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया है. नड्डा जी, गडकरी जी समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्ति करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि एक प्रकार से सामूहिक प्रयासों से सफलता मिली है और सामूहिक प्रयास ने दिखा दिया कि महाराष्ट्र, मोदी जी के ही साथ है.'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'हमारी पार्टी ने केवल हमारी ही नहीं बल्कि 288 सीटों पर हमारे दोस्तों की सीटों पर भी कार्य किया. अलग-अलग प्रांतों से भी जिन्होंने मदद की उनका आभार व्यक्त करता हूं. हमारी सामूहिक ताकत ने दिखा दिया कि महाराष्ट्र मोदीजी के साथ ही है. मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं. ये मेरी नहीं बल्कि हमारी पूरी टीम की जीत है.'

2:58 PM (3 महीने पहले)

UP Assembly ByPoll: यूपी उपचुनाव के रुझानों पर बोले सीएम योगी- एक रहेंगे-सेफ रहेंगे

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी उपचुनाव में एनडीए 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. इन नतीजों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. सीएम योगी ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत बताया है. उन्होंने कहा,'उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है.'

सीएम योगी ने आगे कहा,'ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.'

2:21 PM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की जीत पर राजनाथ सिंह ने दी बधाई

Posted by :- Kishor

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र चुनाव में महायुति के शानदर प्रदर्शन पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के सभी कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को बहुत- बहुत बधाई. महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व जनादेश देकर यह बता दिया है कि उनका भरोसा सुशासन और विकास के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता में है, गरीब कल्याण के प्रति एनडीए सरकार की संवेदनशीलता में है और प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व की विश्वसनीयता में है. मैं इस प्रचंड जीत के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को को भी बधाई देता हूँ. साथ ही इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का अभिनंदन करते हुए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं.'

2:16 PM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: प्रियंका चतुर्वेदी ने ईवीएम पर उठाए सवाल

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों पर शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'एक शंका तो होती है .. बार बार सवाल उठता है कि क्या ईवीएम पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए. चुनाव आयोग इस चर्चा पर कभी हां नहीं कहता. लोग हमसे कहते थे कि हम आपके साथ हैं, लेकिन ईवीएम पर ध्यान रखिएगा .. एक प्रश्नचिन्ह तो जरूर उठता है चुनाव पर.'
 

1:58 PM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: अणुशक्तिनगर से सना मलिक ने फहाद अहमद को हराया

Posted by :- Kishor

अणुशक्ति नगर सीट से अजित पवार की एनसीपी से चुनाव लड़ रही सना मलिक ने शरद पवार गुट की एनसीपी के उम्मीदवार और अभिनेत्री स्वरा भाष्कर के पति फहाद अहमद को 3378 वोटों से शिकस्त दी है. कुल 19 राउंड की मतगणना चली और करीब 16 राउंड तक सना मलिक कांटे के मुकाबले में पीछे रहीं.

Advertisement
1:36 PM (3 महीने पहले)

Assembly Election Results: महाराष्ट्र में महायुति को चार गुना ज्यादा सीट, झारखंड में सोरेन ही किंग

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन बुरी तरह से फेल होता दिख रहा है. तीन मुख्य पार्टियों का ये गठबंधन महज 54 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. वहीं, महायुति गठबंधन की बात की जाए तो उसने एमवीए से चार गुना ज्यादा 224 सीटों पर बढ़त बना रखी है. हालांकि, अभी मतगणना पूरी नहीं हुई है. झारखंड में हेमंत सोरेन ने दिखा दिया है कि वो ही असली किंग हैं. क्योंकि यहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक ने 50 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. इसके उलट एनडी गठबंधन यहां 30 से भी नीचे सीटों पर सिमटता दिख रहा है.

1:17 PM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: महाराष्ट्र में अब CM रेस! अजित पवार की शाह से 25 मिनट बात

Posted by :- akshay shrivastava

महायुति को रुझानों में मिल रहे इस लैंडस्लाइट बहुमत के बीच अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर रेस शुरू हो गई है. काउंटिंग के बीच अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से पूरे 25 मिनट तक बात की है. इस बातचीत से पहले अजित पवार की पत्नी और एनसीपी सांसद सुनेत्रा पवार का भी बयान सामने आया था. सुनेत्रा ने कहा था कि यह एनसीपी, महाराष्ट्र की जनता और बारामती के लिए सौभाग्य का दिन है. मैं वही चाहती हूं, जो महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि अजित पवार राज्य के मुख्यमंत्री बनें.

इधर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना की तरफ से भी बयानबाजी शुरू हो गई है. शिंदे से पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी मुख्यमंत्री उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा,'ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.' पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

12:32 PM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: सीएम के सवाल पर क्या बोले शिंदे

Posted by :- akshay shrivastava

शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे से जब पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी सीएम उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा,'ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.'

तीसरे नंबर पर चल रहे राज ठाकरे के बेटे

अमेरिका

 

12:17 PM (3 महीने पहले)

Vidhan Sabha Chunav Parinam: महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में सोरेन सरकार

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के नतीजों की स्थिति करीब-करीब साफ होती दिख रही है. अभी काउंटिंग पूरी नहीं हुई है. लेकिन महाराष्ट्र में महायुति की सरकार लौटती दिख रही है. महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में 220 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है. इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी के साथ एकनाश शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है. वहीं, महाविकास अघाड़ी यहां 60 से भी कम सीटों पर आगे है. इस गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल है. अगर झारखंड की बात की जाए तो झारखंड में INDIA ब्लॉक 50 से ज्यादा सीटों पर आगे है. इस ब्लॉक में कांग्रेस और JMM हैं. जबकि, एनडीए यहां 30 से भी कम सीटों पर आगे है, जिसमें बीजेपी और आजसू है.

 

11:25 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: रुझानों में महायुति की बंपर जीत के बीच शिंदे को फिर CM बनाने की मांग

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को बंपर बढ़त के बीच शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने एकनाथ शिंदे को दोबारा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. म्हस्के ने कहा,'महाराष्ट्र के नतीजे महायुति के लिए लैंडस्लाइड विक्ट्री की तरह हैं. इसलिए एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. शिवसेना कार्यकर्ता होने के नाते मैं चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे एक बार फिर महाराष्ट्र की बागडोर संभालें.' संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए म्हस्के ने कहा कि राउत के पास कहने के लिए कुछ नहीं है. वो गिरे तो भी उनकी टांग ऊपर है.

Advertisement
10:38 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: संजय राउत बोले- ये जनता का फैसला नहीं

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति को मिल रही बंपर बढ़त के बाद संजय राउत का बयान आया है. राउत ने कहा है कि अमित शाह, मोदी और अडानी ने मिलकर ये फैसला करवाया है. उन्होंने कहा,'कपट किया गया है. ये संभव नहीं है कि इस तरह का फैसला हो जाए. ये जनता का फैसला नहीं है. कुछ गड़बड़ है. एकनाथ शिंदे के विधायक कैसे जीत सकते हैं. इन्होंने (बीजेपी) पूरा सिस्टम कब्जे में लिया है.'

 

10:27 AM (3 महीने पहले)

Vidhan Sabha Chunav Parinam: महाराष्ट्र में महायुति 200 पार, झारखंड में हेमंत रिटर्न

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों ने एक बार फिर चौंका दिया है. महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति गठबंधन 210 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एमवीए गठबंधन 60 सीटों के आसपास सिमटता दिख रहा है. महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, यानी बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए और बीजेपी दो तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की वापसी होती दिख रही है. यहां INDIA गठबंधन 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं एनडीए 28 सीटों पर आगे है. 

 

10:09 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Live: महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति की आंधी

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने रुझानों में INDIA गठबंधन को काफी पीछे छोड़ दिया है. महायुति गठबंधन 196 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं 78 सीटों पर एमवीए गठबंधन आगे है. वहीं, झारखंड की बात करें तो यहां एनडीए गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां 38 सीटों पर एनडीए तो 39 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे चल रहा है.

9:52 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: राज ठाकरे के बेटे अमित चल रहे पीछे

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से सपा नेता अबू आजमी आगे चल रहे हैं. इस सीट से एनसीपी के नवाब मलिक पीछे चल रहे हैं. वहीं, माहिम से शिव सेना (यूबीटी) के महेश सावंत आगे चल रहे हैं. यहां से राज ठाकरे के बेटे अमित अमित ठाकरे पीछे चल रहे हैं.

9:42 AM (3 महीने पहले)

Jharkhand Results: झारखंड में लगातार बदल रहे हैं रुझान

Posted by :- Kishor

झारखंड में रुझान लगातार बदल रहे हैं. कभी इंडिया ब्लॉक तो कभी एनडीए आगे हो रहा है और दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. ताजा रुझानों में एनडीए जहां 39 सीटों पर आगे चल रहा है तो वहीं इंडिया ब्लॉक 37 सीटों पर आगे है.

Advertisement
9:29 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Jharkhand Results: रुझानों में एनडीए की बनी सरकार

Posted by :- Kishor

झारखंड के ताजा रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. 81 सीटों में से 43 में बीजेपी नीत एनडीए आगे चल रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी महायुति ने रुझानों में बहुमत हासिल कर लिया है. राज्य की 288 सीटों में से फिलहाल महायुति 150 और महाविकास अघाडी 96 सीटों पर आगे है.

अमेरिका

9:24 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Jharkhand Election Result 2024: महाराष्ट्र के रूझानों में महायुति बहुमत के करीब

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में महायुति बहुमत के करीब पहुंच गया है और 134 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि अघाड़ी गठबंधन 95 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड में कांटे की टक्कर नजर आ रही है जहां एनडीए 40 और इंडिया ब्लॉक 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. ये रुझान पल-पल बदल रहे हैं.

9:10 AM (3 महीने पहले)

Election Results 2024: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के रुझानों में महाविकास अघाड़ी ने जबरदस्त वापसी की है. अब 83 सीटों पर एमवीए गठबंधन आगे चल रहा है. महायुति गठबंधन की बात करें तो वह सेंचुरी पार करते हुए 115 सीटों पर आगे चल रहा है. नतीजों को देखते हुए महाराष्ट्र के चुनावी रुझानों में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. झारखंड की बात की जाए तो यहां कांग्रेस और JMM का INDIA गठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है. एनडीए गठबंधन झारखंड में 36 सीटों पर आगे है.

9:01 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results Live: महाराष्ट्र में 100 सीटों पर महायुति आगे

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के रुझानों में लगातार बदलाव हो रहे हैं. बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी राज्य में 101 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 76 सीटों पर आगे है. बता दें कि कुछ समय पहले तक यहां महायुति ने एकतरफा बढ़त बना रखी थी, लेकिन अब एमवीए भी धीरे-धीरे सीटों पर बढ़त बना रही है.

 

8:53 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: एनसीपी एसपी के रोहित पवार आगे

Posted by :- akshay shrivastava

अहमदनगर में कर्जत जामखेड सीट पर पोस्टल बैलेट में रोहित पवार आगे चल रहे हैं, रोहित पवार एनसीपी शरद पवार से चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र की बागलान सीट पर शरद पवार की नेशनलिस्ट पार्टी की दीपिका चव्हाण आगे चल रही हैं. यहां बीजेपी के दिलीप बोरसे पीछे चल रहे हैं. महाराष्ट्र के रुझानों में वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.

Advertisement
8:51 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results Live: छगन भुजबल चल रहे आगे

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र में पोस्टल वोटों की गिनती में येवला से एनसीपी अजित पवार के छगन भुजबल आगे चल रहे हैं, मालेगांव में शिव सेना ठाकरे के अद्वय हिरे आगे चल रहे हैं, यहां से शिव सेना शिंदे के दादा भुसे पीछे चल रहे हैं. सिंनर में अजित पवार वाली एनसीपी के माणिकराव कोकाटे आगे चल रहे हैं. जबकि एनसीपी एसपी उदय सांगले पीछे चल रहे हैं. बारामती सीट पर शुरुआती रुझानों में अजित पवार को भतीजे योगेन्द्र पवार पर बढ़त मिलती दिख रही है.

8:43 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति आगे

Posted by :- akshay shrivastava

शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बनाते हुए 57 सीटों पर बढ़त बना ली है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन 56 सीटों पर आगे चल रहा है.

 

8:40 AM (3 महीने पहले)

Jharkhand Chunav Results: क्या कहते हैं झारखंड के शुरुआती रुझान?

Posted by :- akshay shrivastava

> झारखंड के सीएम और जेएमएम के चीफ हेमंत सोरेन बरहेट से आगे चल रहे हैं.

> जामताड़ा से बीजेपी की सीता मुर्मू आगे चल रही हैं.

> दुमका सीट से जेएमएम के बसंत सोरेन आगे चल रहे हैं.

> धनवार सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी आगे

> झारखंड की गांडेय सीट से जेएमएम की कल्पना सोरेन आगे चल रही हैं

8:32 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Chunav Results: महाराष्ट्र में महायुति ने बनाई बंपर बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बना ली है. 40 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल एमवीए गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है. रुझानों में महायुति, महा विकास अघाड़ी के मुकाबले काफी आगे नजर आ रही है.

8:15 AM (3 महीने पहले)

Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में 11 सीटों पर महायुति तो 5 पर MVA आगे

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना के रुझान आने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अभी 11 सीटों पर बीजेपी, शिवसेना गठबंधन का महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी गठबंधन आगे चल रहा है.

Advertisement
8:07 AM (3 महीने पहले)

Assembly Election Results: महाराष्ट्र और झारखंड काउंटिंग शुरू

Posted by :- akshay shrivastava

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की मतगणना की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही 16 राज्यों की 48 सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है.

 

7:09 AM (3 महीने पहले)

Jharkhand Chunav Results: पूर्व कांग्रेस चीफ ने किया जीत का दावा

Posted by :- akshay shrivastava

झारखंड में काउंटिंग शुरू होने से पहले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व चीफ राजेश ठाकुर का बयान आया है. उन्होंने कहा,'कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. हमने जो काम किया है, उसका नतीजा सामने आने वाला है. हमने लोगों के लिए काम किया है. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है. 2 लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ किए हैं. जनता को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी है. पेंशन के माध्यम से बुजुर्गों को मदद की है. मैया सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को सम्मानित किया है. हमें विश्वास है कि यह दिन झारखंड का भविष्य तय करेगा और हम एक बार फिर से और भी मजबूत सरकार बनाएंगे.'

 

6:52 AM (3 महीने पहले)

UP Bye Elections 2024: मतगणना से पहले बोले दयाशंकर सिंह- अराजक तत्व सामने आएंगे तो पुलिस क्या करेगी

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने उपचुनाव मतगणना से पहले मुजफ्फरनगर के मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा,'पुलिस ने वहां महिला पर पिस्टल नहीं तानी. अराजक तत्व अगर सामने आ जाएंगे तो पुलिस क्या करेगी? बचाओ तो करेगी ना! पुलिस को कोई मारने की कोशिश करेगा तो पुलिस क्या करेगी? ये योगी की पुलिस है, अगर कोई सिपाही की कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल लिया जाएगा.'

मतगणना के नतीजे यहां देखें LIVE

(इनपुट: आशीष श्रीवास्तव)

6:40 AM (3 महीने पहले)

Vidhan Sabha Chunav Parinam: मतगणना से पहले सपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर

Posted by :- akshay shrivastava

मतगणना से पहले कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग ऑफिसर को लेटर लिखा है. उन्होंने ईवीएम की वीडियोग्राफी की मांग की है.  कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कहा गया है. हमें सावधान रहना है. धांधली हो सकती है. हमें लड़ना नहीं है तो हटाना भी नहीं है. नसीम सोलंकी के मुताबिक हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए. दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसमें अनाउंसमेंट कराई जाए. मतगणना में लगे सभी एजेंट को ईवीएम की गिनती और कॉपी उपलब्ध कराई जाए.

6:23 AM (3 महीने पहले)

Maharashtra Election Results: गहलोत बोले- महाराष्ट्र में होगी इंडिया ब्लॉक की होगी जीत

Posted by :- Kishor

महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना से पहले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक, अशोक गहलोत ने कहा, "अभी एग्जिट पोल हमारे खिलाफ हैं, तो हरियाणा चुनाव के दौरान वे हमारे पक्ष में थे. लेकिन जब नतीजे आने शुरू होंगे तो आपको स्थिति पता चल जाएगी. हमें पूरा भरोसा है कि जनता ने INDIA अलायंस पर भरोसा जताया है और हमें आशीर्वाद दिया है...हमें पूरा भरोसा है और हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. INDIA अलायंस ने मिलकर चुनाव लड़ा है, माहौल हमारे पक्ष में है. हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार सत्ता में आएगी...हमें उम्मीद है कि मतगणना सुचारू रूप से होगी."

 

Advertisement
6:17 AM (3 महीने पहले)

Election Result: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Posted by :- Kishor

 सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने वाली है. उससे पहले सभी काउंटिंग सेंटर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के नतीजे आज आ जाएंगे और तस्वीर साफ हो जाएगी कि अबकी बार महायुति फिर से सत्ता में आएगी और महाअघाड़ी को मौका मिलेगा. उधर झारखंड में भी 81 सीटों के नतीजे आ जाएंगे जहां बीजेपी और जेएमएम में टक्कर है.

Advertisement
Advertisement