दिल्ली के 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले और कुख्यात तंदूर कांड को फिर से हवा देते हुए नरेंद्र मोदी ने आज महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सोनिया गांधी पर हमला बोला और कहा कि महिलाएं तो कांग्रेस में भी सुरक्षित नहीं हैं.
मोदी ने यहां एक प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस या उसके साथ गठबंधन करने वाले दलों द्वारा शासित दस में से सात राज्यों में महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित हैं जबकि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार ब्यूरो ने बीजेपी या गठबंधन नीत एक भी राज्य की पहचान नहीं की है.
उन्होंने कहा कि मैडम सोनियाजी, आप एक महिला हैं. लेकिन आप इस देश की महिलाओं को गुमराह कर रही हैं. देश जानना चाहता है कि आपकी सरकार के तहत महिलाओं पर कितनी ज्यादतियां की गई. मोदी ने पिछले महीने लातूर की कांग्रेस कार्यकर्ता और वकील कल्पना गिरी हत्या का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में ही जब महिलाएं सुरक्षित न हो तो भारत की महिलाएं कांग्रेस के हाथों में कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.
बीजेपी के प्रधानमंत्री प्रत्याशी ने कहा कि मैंने अखबारों में पढ़ा कि एक महिला युवक कांग्रेस नेता गायब हो गई और बाद में उसका शव मिला. इस घटना के सिलसिले में आपकी पार्टी के युवा नेताओं को गिरफ्तार किया गया. जब आपकी पार्टी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो देश की महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं.