महाराष्ट्र में कांग्रेस ने सत्ता की हैट्रिक जमाई है. गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. पर अब पार्टी में सीएम के लिए खींचतान शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो सीएम की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं.
रेस से बाहर हुई एनसीपी
जीत का डंका पीट चुकी कांग्रेस में सवाल सबसे बड़ा ये है कि कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री. एनसीपी रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. अब लड़ाई कांग्रेस के भीतर है. खबर है कि मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस नेताओं में होड़ तेज हो गई है.
चव्हाण की राह का कांटा बन सकते हैं देशमुख
सूत्रों की मानें तो मुंबई हमले के बाद सत्ता गंवाने वाले विलासराव देशमुख सत्ता की राह में अशोक चव्हाण के लिए बाधा बन सकते हैं. हांलाकि पार्टी फिलहाल तो यही कह रही है कि ये फैसला विधायक दल और आलाकमान करेगा. जाहिर है अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र की सियासत दिलचस्प मोड़ ले सकती है। साहिल जोशी, मुंबई, आजतक