scorecardresearch
 

मुंबई बीजेपी ने 4,000 किलो लड्डुओं का ऑर्डर दिया

पोस्ट पोल सर्वे से बीजेपी की मुंबई इकाई इतनी उत्साहित है कि उसने मंगलवार को 4,000 किलो लड्डुओं का ऑर्डर दे दिया. इतने सारे लड्डुओं के लिए उसके कार्यकर्ताओं को कई हलवाइयों के पास जाना पड़ा.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

पोस्ट पोल सर्वे से बीजेपी की मुंबई इकाई इतनी उत्साहित है कि उसने मंगलवार को 4,000 किलो लड्डुओं का ऑर्डर दे दिया. इतने सारे लड्डुओं के लिए उसके कार्यकर्ताओं को कई हलवाइयों के पास जाना पड़ा.

Advertisement

यह खबर मुंबई मिरर ने दी है. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी ने अभी चुप्पी साध रखी है. उनका कहना है कि वे 16 मई को ही लड्डुओं का ऑर्डर देंगे. तब तक स्थिति साफ हो जाएगी. बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि हमें मोदी की जबर्दस्त जीत का विश्वास है. जैसे ही जीत की सूचना आती है, हम लड्डू बांटना शुरू कर देंगे. इसके लिए हम 16 मई की सुबह से लड्डुओं को मंगवाना शुरू कर देंगे.

बताया जाता है कि गिरगाम के गणेश स्वीट भंडार को लड्डुओं का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का मानना है कि बीजेपी ज्यादा उत्साहित हो रही है. मुंबई शहर के कांग्रेस के चीफ जनार्धन चंदूरकर ने कहा कि यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है. शुक्रवार को उनके लड्डू धरे रह जाएंगे. हमें पर्याप्त सीटें मिलने की संभावना है और हम रिजल्ट आने के बाद जश्न मनाएंगे.

Advertisement

बीजेपी ने इस तरह का उत्साह पहले भी दिखाया था और जब रिजल्ट आए थे तो उन्हें धक्‍का लगा था.

Advertisement
Advertisement