पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस बीच चुनाव से पहले बंगाल पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ. सीएम ममता बनर्जी की सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल किए. राजधानी कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को भी बदला गया है. IPS अधिकारी सौमेन मित्रा को चुनाव से पहले कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया.
बता दें कि सौमेन मित्रा को इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा 2016 के चुनावों के दौरान कोलकाता पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था. अब ममता बनर्जी सरकार द्वारा उन्हें दोबारा नियुक्त किया गया है. मित्रा ने आईपीएस अनुज शर्मा की जगह ली.
वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ज्ञानवंत सिंह की पोस्टिंग में भी बदलाव हुआ. हावड़ा, बिधाननगर और बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर भी बदले गए. गौरतलब है कि बंगाल में इसी साल चुनाव होने हैं, ऐसे में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल पर विपक्ष की नजर है.
उधर, विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बंगाल के दौरे पर हैं. नड्डा ने इस दौरान नौदीप से रथ यात्रा की शुरुआत की. नौदीप से पहले जेपी नड्डा ने मालदा में एक यात्रा निकाली. उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी है.
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के करीब 130 कार्यकर्ता मारे. ये जब हम पर हमला कर सकते हैं तो साधारण लोगों का क्या हाल होगा? ऐसी सरकार को जाना होगा.
रिपोर्ट- सूर्याग्नि