दिल्ली में एमसीडी चुनाव में जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रोटियां सेंकने और एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मायानगरी मुंबई से एक शख्स दिल्ली की शक्ल-ओ-सूरत बदलने की नीयत से इन दिनों राजधानी पहुंचा है.
ये कोई आम आदमी नहीं बल्कि सालों तक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के मेक-अप मैन रहे दीपक सावंत हैं जो इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. दीपक सांवत ने शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से पंत मार्ग के दफ्तर में मुलाकात की.
दीपक के मुताबिक वो पीएम मोदी से बेहद प्रभावित हैं और मनोज तिवारी के साथ मायानगरी में बिताए वक्त के कारण ही वो दिल्ली पहुंचे हैं. सावंत ने मनोज तिवारी से मुलाकात कर उनके सामने दिल्ली की ट्रैफिक और अतिक्रमण की समस्या के लिए उपाय सुझाए हैं. सावंत ने बताया कि उनके पास कुछ ऐसे उपाय हैं जिसको यदि अमल में लाया जाए तो दिल्ली से ट्रैफिक जाम की समस्या और फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या को खत्म किया जा सकता है.
सावंत के मुताबिक मनोज तिवारी ने उनके सुझावों को सुना है और वादा किया है कि यदि एमसीडी चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती है तो फिर उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा और अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने की कोशिश की जाएगी.