scorecardresearch
 

सोनिया बोलीं- एक ही सिक्के के दो पहलू हैं मोदी और ममता

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया. मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी और ममता पर तीखे जुबानी हमले किए.

Advertisement
X
मोदी और ममता पर हमलावर हुईं सोनिया गांधी
मोदी और ममता पर हमलावर हुईं सोनिया गांधी

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया. मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी और ममता पर तीखे जुबानी हमले किए.

मोदी की तरह वादों को भूल गईं ममता
सोनिया गांधी ने कहा कि पांच साल पहले ममता बनर्जी ने बंगाल में सरकार बनाते वक्त वादा किया था कि वह गरीब लोगों के हितों को प्राथमिकता देंगी, लेकिन आज तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. सत्ता में आकर अपने वादों को उन्होंने भुला दिया. राज्य के कानून व्यवस्था पर भी उनका कोई ध्यान नहीं है.

संसद में ममता देती हैं मोदी का साथ
उन्होंने कहा कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा नहीं है और ममता को इसकी कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने कहा था कि महिलाओं की सुरक्षा करेंगी, लेकिन क्या हुआ. ममता भी मोदी की तरह वादे कर भूल जाती हैं. हमने ममता पर भरोसा किया पर संसद में उन्होंने मोदी का समर्थन किया. दोनों नेताओं ने चिटफंड घोटाले को लेकर भी कोई कार्रवाई नहीं की.

Advertisement
Advertisement