जनता दल यूनाइटेड (JDU) और सीपीआई(एम) के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली की जनता से विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने की AAP की तारीफ, बोले दिख रही है ताकत
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, 'विकास और देश की अहम जरूरतों के लिए दिल्लीवालों से गुजारिश है कि वे आम आदमी पार्टी के लिए वोट करें.'
Delhi elections on 7. My request to all of you in Delhi to please vote for AAP. For the greater need of the country and development in Delhi
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 5, 2015
दिल्ली में AAP का समर्थन करेगी CPI(M)
लालू ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की
दूसरी तरफ, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्लीवालों को बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील की है. वैसे तो उन्होंने खुल कर आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस के समर्थन में वोट नहीं मांगा है. लेकिन उनके बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके अपील की, 'दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली लोग बीजेपी को हराने में सक्षम प्रत्याशी को ही वोट दें. चाहे वो किसी भी दल का हो.'
AAP के समर्थन में JDU
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने चुनाव में ‘आप’ को समर्थन देने का ऐलान किया था. इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी, लेकिन जेडीयू ने इसे दरकिनार करते हुए AAP के समर्थन जारी रखने की बात कही.