पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस और सीपीएम को अपना गठबंधन आधिकारिक तौर पर करने की चुनौती दी है. यही नहीं, बनर्जी ने कहा कि आगामी चुनाव में लोग इस नवगठबंधन को करारा जवाब देंगे.
बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा, 'मैंने सुना है कि सीपीएम और कांग्रेस गठबंधन करने की कोशिश कर रही है. मैं चाहती हूं कि यह गठबंधन आधिकारिक हो. लोग आपको करारा जवाब देंगे.' उनकी यह टिप्पणी उन अटकलों के संदर्भ में आई है, जिसमें संभावना जाहिर की जा रही है कि कांग्रेस और सीपीएम सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए गठबंधन करने की योजना बना रही है.
चुनावों से पूर्व सदन के मौजूदा सत्र के समापन के पहले सीएम ने कहा, 'आप लोग नापाक गठबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों के साथ गठबंधन कर चुके हैं. लोगों के आशीर्वाद और पिछले पांच साल में किए गए कार्यों पर हम फिर जीतेंगे.'