scorecardresearch
 

ममता बनर्जी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता जिले के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता जिले के भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा.

नामांकन दाखिल करने के लिए कोलकाता के जिला निर्वाचन कार्यालय जाने के दौरान पार्टी के कई नेता ममता के साथ थे. उनके समर्थक पार्टी का झंडा लेकर साथ चल रहे थे और उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे.

तृणमूल अध्यक्ष के साथ फिरहाद हाकिम और सुब्रत मुखर्जी सहित पार्टी के कई नेता थे. दक्षिण कोलकाता के अलीपुर सर्वे इमारत में उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ममता के समर्थन में पार्टी का झंडा लेकर इमारत के बाहर खड़े थे.

बीजेपी ने ममता के खिलाफ उतारा चंद्र कुमार बोस को
ममता बनर्जी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें वाम मोर्चा से समर्थन प्राप्त है. वहीं, बीजेपी ने चंद्र कुमार बोस को उम्मीदवार बनाया है. भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने बॉबी हलदेरा को उम्मीदवार बनाया है, जो विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाली दो किन्नरों में से एक हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में छह चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Advertisement
Advertisement