भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी द्वारा नरेन्द्र मोदी की तुलना हनुमान से करना कि वह जहां जाते हैं आग लगा देते हैं, ‘अपमान’ है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री गलत हैं.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने एक रैली में ममता बनर्जी द्वारा की टिप्पणी के बारे में कहा, ‘यह हनुमान का अपमान है. वह हनुमान के काम नहीं जानतीं और दूसरा उन्हें इतिहास के बारे में पता नहीं है. उन्हें इसे फिर से पढ़ना चाहिए.’
जावड़ेकर ने भाजपा के पश्चिम बंगाल मुख्यालय में कहा, ‘हनुमान वीर पुरुष थे जिन्होंने राम का साथ देकर रावण को पराजित किया. उन्होंने चुनकर आग लगाया, वो ऐसा नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए जिन्होंने अच्छे के लिए काम किया वह साहसी हैं.’
भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘हनुमान हमेशा सत्य के लिए खड़े रहे, हनुमान ने कभी भी असत्य का साथ नहीं दिया. और इसलिए वह मोदी को हनुमान के साथ देखती हैं अपने साथ नहीं.’