कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली में गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'मेड इन चाइना' की चप्पल पहनती हैं.
पश्चिम बंगाल के घाटाल में उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी तो जो चप्पल पहनती हैं उस पर 'मेड इन चाइना' लिखा है. हमें वो बदलना है और मेड इन इंडिया लिखना है.'
ममता पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'ममता गरीब लोगों की मदद करने की बात करती हैं, लेकिन यहां कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. केंद्र सरकार जो पैसा आता है वो लोगों तक पहुंचता नहीं है.' उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाल में अगर आप किसी और पार्टी के सदस्य हैं, तो आपको पीटा जा सकता है.
पूर्व में ममता का यूपीए को समर्थन पर भी राहुल गांधी बोले. उन्होंने कहा, 'टीएमसी से भागीदारी के साथ हमें पश्चिम बंगाल में बदलाव की उम्मीद थी. लेकिन बदलाव तो नहीं आया, बस लाल झंडे (वाम मोर्चा) की जगह हरे झंडे ने ले ली.'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शारदा घोटाले को लेकर भी ममता बनर्जी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, '20 लाख लोगों ने उस चिट फंड में अपना पैसा खोया.' उन्होंने कहा, 'ममता ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो की, लेकिन राज्य में अब भी भ्रष्टाचार है.