तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पुरुलिया जिले के एक चुनावी रैली में मंगलवार को कहा कि राज्य का अपमान करने वाले लोगों के लिए उनसे बुरा कोई नहीं होगा. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए यह बयान दिया है. शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में रवींद्र संगीत की आवाज बम विस्फोटों में दबती जा रही है.
दिल्ली में भी नहीं रहेगी बीजेपी की सत्ता
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा आज बीजेपी दिल्ली में सत्ता में हैं, लेकिन कल हार जाएगी. बीजेपी अध्यक्ष के बयानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सुना कि उन्होंने रवींद्रनाथ के बारे में कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता रवींद्रनाथ टैगोर और नजरूल इस्लाम जैसे महान कवियों का अपमान करने वालों को माफ नहीं करती.
सीपीएम को मिली टैगोर के अपमान की सजा
ममता ने यह दावा भी किया कि 2011 में सत्ता से बाहर हुई सीपीएम को टैगोर का अपमान करने की सजा भुगतनी पड़ी थी. कोलकाता में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में शाह ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल में केवल बम बनाने का कारोबार पनपा है. इसके धमाकों की बीच रवींद्र संगीत दबती जा रही है.
Mamata ji Chit fund karne walon ko apni painting 1-1 crore Rs mein bechti hain. Kya matlab hai iska? Amit Shah pic.twitter.com/8rU348yiG3
— ANI (@ANI_news) March 29, 2016