scorecardresearch
 

TMC की रैली में नहीं पहुंचे अन्ना हजारे, ममता ने साधा बीजेपी, कांग्रेस व माकपा पर निशाना

अन्ना हजारे को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में आना था, लेकिन लोगों के साथ दीदी उनकी राह देखती रह गईं और वो नहीं पहुंचे.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

अन्ना हजारे को बुधवार को तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में आना था, लेकिन लोगों के साथ 'दीदी' उनकी राह देखती रह गईं और वो नहीं पहुंचे. वहीं हजारे के सहयोगियों ने सफाई देते हुए कहा कि अन्ना की तबीयत बिगड़ जाने के चलते वो रैली में नहीं पहुंच सके.

Advertisement

क्यों नहीं पहुंचे अन्ना हजारे?
रैली में ना अन्ना पहुंचे और न ही भीड़, अगर इस रैली को पूरी तरह से फ्लॉप शो कहा जाए तो गलत नहीं होगा. अन्ना की सहायक सुनीता गोदारा ने कहा, ‘अन्नाजी की सेहत हमारे लिए सबसे बड़ी बात है. इसलिए अगर वह स्वस्थ नहीं हैं तो उन्हें इस धूप में बाहर नहीं निकलना चाहिए और अगर उन्होंने इसका फैसला किया है तो उन्होंने ठीक ही किया होगा. अन्ना को संदेश देना था, ममताजी संदेश दे रही हैं.’

रैली के दौरान अन्ना की गैर मौजूदगी के लिए कोई कारण नहीं बताया गया जो मंगलवार की रात ही यहां रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी को समर्थन देने वाले और अपने पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को फटकार लगाने वाले हजारे ने पहले कहा था कि वह रैली में भाग लेंगे.

Advertisement

मोदी का नाम लिए बगैर 'दीदी' ने साधा निशाना
अहम बात ये है कि कोलकाता के एक इमाम ने धमकी जारी की थी कि अगर ममता बनर्जी ने हजारे के साथ मंच साझा किया तो वह बनर्जी से समर्थन वापस ले लेंगे. ममता बनर्जी ने कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी वामपंथी पार्टियों को भी निशाना बनाया. रैली में बहुत कम लोग पहुंचे. दीदी ने मोदी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी कहती है कि वह शीर्ष सत्ता पर आएगी. लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि वह कैसे सत्ता में आएगी? गुजरात का चेहरा सांप्रदायिक है. गुजरात के लोग ही नहीं बल्कि वहां के नेता भी सांप्रदायिक हैं.’

नहीं दूंगी बीजेपी-कांग्रेस का साथ
बीजेपी या कांग्रेस को समर्थन देने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, 'दोनों दल देश को बेचने के लिए सिंडीकेट बनाते हैं. वे साथ आ सकते हैं और सीपीएम की इन दलों से साठगांठ है. हम कांग्रेस, बीजेपी या सीपीएम या इन दलों से संबंध रखने वालों का समर्थन नहीं करेंगे.'

10 लाख में तब्दील होंगे 10 लोग
रामलीला मैदान में लोगों की कम उपस्थिति पर तृणमूल चीफ ने कहा, ‘इस मैदान में बाहर से लोग लाए जाते हैं. हम भी ऐसा कर सकते थे. लेकिन यह चुनाव का समय है.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘तृणमूल अकेले चुनाव लड़ रही है और वह ऐसा करती रहेगी. पंचायत चुनाव में भी, हमने अकेले चुनाव लड़ा. हम गुजरात, असम, त्रिपुरा, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश में भी (चुनाव) लड़ेंगे.’ आज की यह रैली काफी देर से शुरू हुई. उसमें गुजरे जमाने के सिने स्टार विश्वजीत ने भी भाग लिया. पलामू के सांसद कामेश्वर बैठा औपचारिक रूप से तृणमूल में शामिल हो गए. रैली में ममता ने कहा कि विश्वजीत लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कल बारिश हुई थी फिर भी लोग रैली में आए. ये दस लोग ही 10 लाख में तब्दील होंगे.’ ममता ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिशु मृत्युदर गुजरात से कम बंगाल में है. राष्ट्रीय शिशु मृत्युदर 44 है, गुजरात में यह 44 और पश्चिम बंगाल में 32 है. उन्होंने यह भी दावा किया कि देश की आर्थिक विकास दर से बंगाल की जीडीपी दर अधिक है. देश की जीडीपी दर 4.9 फीसदी है जबकि पश्चिम बंगाल में यह 7.71 है.

अन्ना को लेकर क्या बोलीं दीदी...
रैली में तो अन्ना की अनुपस्थिति पर दीदी कुछ नहीं बोलीं, लेकिन रैली के बाद उन्होंने कहा, ‘यह राजनीतिक बैठक नहीं थी. यह सामाजिक बैठक थी. उन्हें न्यौता दिया गया था. मैंने यहां आने का वादा किया था और मैं आई.’ उन्होंने कहा कि वह अपना वादा पूरा करने के लिए रैली में आईं लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि अन्ना हजारे रैली में क्यों नहीं आए?

ममता ने कहा, ‘यह उनकी (हजारे की) रैली थी. मैं उनके अनुरोध पर आई थी. मैं नहीं जानती कि वह क्यों नहीं आए? मुझे कोई आइडिया नहीं.’ हजारे को लेकर किए जाने वाले सवालों की बौछार पर उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में अन्नाजी के प्रति सम्मान हैं. वह वरिष्ठजन हैं. मैं उनकी इच्छा का सम्मान करती हूं.’

Advertisement
Advertisement