लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से निराश एक बीजेपी समर्थक ने पार्टी मुख्यालय के बाहर आज शाम कथित रूप से जहर खाकर जान देने की कोशिश की.
कर्नाटक से बीजेपी समर्थक होने का दावा कर रहे सीआर गौड़ा ने अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर जहर खा लिया. पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन छुट्टी मिल गई है.
गौड़ा ने कहा कि उन्हें टिकट देने का वादा किया गया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. पुलिस ने बताया कि गौड़ा कर्नाटक में मंड्या का रहने वाला है.