scorecardresearch
 

राहुल गांधी की रैली में एयरगन लेकर पहुंचा शख्स, एंट्री के दौरान पुलिस ने पकड़ा

बिहार के चंपारण में शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में हिस्सा लेने पहुंचे एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया. उसके पास से पुलिस ने एक एयरगन बरामद किया.

Advertisement
X
राहुल गांधी की रैली में 'अनहोनी' टली
राहुल गांधी की रैली में 'अनहोनी' टली

बिहार के चंपारण में शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में हिस्सा लेने पहुंचे एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया. उसके पास से पुलिस ने एक एयरगन बरामद किया.

Advertisement

रैली स्थल की एंट्री पर चेकिंग के दौरान काले रंग की बैग से पुलिस को एयरगन मिला. तस्वीरों में साफ है कि आरोपी पुलिस को उसकी जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और बार बार अपना बैग वापस छीन रहा था. हालांकि ये शख्स कौन है और किस इरादे के साथ वो हथियार लेकर रैली में हिस्सा लेने पहुंचा था इसकी जांच पुलिस कर रही है.

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी VIP श्रेणी में आते हैं. लिहाजा उन्हें एसपीजी की सुरक्षा भी मिली हुई है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी उनकी रैली की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है.

गौरतलब है कि चंपारण रैली के साथ राहुल गांधी बिहार चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का आगाज कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement