scorecardresearch
 

जनसभा में अरविंद केजरीवाल की तरफ फेंका गया पत्थर, AAP बोली- डर गई है बीजेपी

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की एक सभा में आज एक व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया. दरअसल केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां के देवली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने उनके स्टेज की तरफ पत्थर उछाल दिया. पत्थर केजरीवाल को नहीं लगा और यह स्टेज से कुछ पहले ही गिर गया.

Advertisement
X

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की एक सभा में आज एक व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया. दरअसल केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां के देवली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने उनके स्टेज की तरफ पत्थर उछाल दिया. हालांकि पत्थर केजरीवाल को नहीं लगा और यह स्टेज से कुछ पहले ही गिर गया.

Advertisement

 इसी व्यक्ति पर केजरीवाल की तरफ पत्थर फैंकने का आरोप है

केजरीवाल ने स्वयं ट्वीट करके इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, बीजेपी काफी डरी हुई है और वह हिंसा का सहारा ले रही है. उन्होंने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति की भलाई की कामना की. हालांकि केजरीवाल समर्थकों ने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को वहीं धर दबोचा.

केजरीवाल ने कहा जो लोग हमारे ऊपर पत्थर या जूता फेंक रहे हैं उनके लिए भी हमारे मन में कोई दुर्भावना नहीं है. आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पत्थर केजरीवाल के स्टेज से कुछ पहले ही गिर गया. साथ ही ट्वीट में कहा गया है कि अन्य पार्टियां दिल्ली में AAP से डर गई हैं.

खबर है कि केजरीवाल की तरफ पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा. इसके बाद कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल का कहना है कि यह केजरीवाल और उनकी पार्टी का असली चेहरा है. उन्होंने कहा, इस बात का कोई मतलब नहीं है कि अगर कोई आपके विचारों से सहमत नहीं है तो आप उसे पीट दें.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि यह हमला केजरीवाल का खुद का स्पॉन्सर किया हुआ है. उन्होंने कहा, केजरीवाल की साख वैसे ही गिरी हुई है.

Advertisement
Advertisement