आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की एक सभा में आज एक व्यक्ति ने पत्थर फेंक दिया. दरअसल केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यहां के देवली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने उनके स्टेज की तरफ पत्थर उछाल दिया. हालांकि पत्थर केजरीवाल को नहीं लगा और यह स्टेज से कुछ पहले ही गिर गया.
इसी व्यक्ति पर केजरीवाल की तरफ पत्थर फैंकने का आरोप है
केजरीवाल ने स्वयं ट्वीट करके इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, बीजेपी काफी डरी हुई है और वह हिंसा का सहारा ले रही है. उन्होंने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति की भलाई की कामना की. हालांकि केजरीवाल समर्थकों ने पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को वहीं धर दबोचा.
One person threw a stone at me in deoli jansabha today. BJP so scared? Resorting to violence? I wish well for the boy who did it.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 27, 2014
केजरीवाल ने कहा जो लोग हमारे ऊपर पत्थर या जूता फेंक रहे हैं उनके लिए भी हमारे मन में कोई दुर्भावना नहीं है. आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पत्थर केजरीवाल के स्टेज से कुछ पहले ही गिर गया. साथ ही ट्वीट में कहा गया है कि अन्य पार्टियां दिल्ली में AAP से डर गई हैं.
A stone was thrown at @ArvindKejriwal while he was addressing Deoli jansabha!
Didn't hit. Fell bfore the stage.
Other parties afraid of AAP?
— Aam Aadmi Party (@AamAadmiParty) December 27, 2014
खबर है कि केजरीवाल की तरफ पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा. इसके बाद कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल का कहना है कि यह केजरीवाल और उनकी पार्टी का असली चेहरा है. उन्होंने कहा, इस बात का कोई मतलब नहीं है कि अगर कोई आपके विचारों से सहमत नहीं है तो आप उसे पीट दें.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि यह हमला केजरीवाल का खुद का स्पॉन्सर किया हुआ है. उन्होंने कहा, केजरीवाल की साख वैसे ही गिरी हुई है.