Posted by :- Aajtak
जैसा कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू ही होने वाली है, इससे पहले जान लेते हैं कि पिछले चुनावों में क्या हुआ था.
तेलंगाना में TRS विजेता रही थी, जिसे 88 सीटें मिली थी. INC दूसरे स्थान पर रही थी, जिसे 19 सीटें मिली थीं. इस बार के चुनाव में क्या होगा, जानने के लिए aajtak.in से जुड़े रहिए.