scorecardresearch
 

सिसोदिया का चैलेंज, हिम्मत है तो 12 हजार की थाली के पूरे कागजात दिखाएं BJP

आम आदमी पार्टी के जश्न में कथित रूप से 12 हजार रुपये की थाली परोसे जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर बीजेपी जहां दिल्ली सरकार पर हमलावर है, वहीं AAP नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे MCD चुनाव से पहले पार्टी को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. इसके साथ उन्होंने बीजेपी को पूरे कागजात पेश करने की चुनौती भी दी.

Advertisement
X
मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया

Advertisement

आम आदमी पार्टी के जश्न में कथित रूप से 12 हजार रुपये की थाली परोसे जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर बीजेपी जहां दिल्ली सरकार पर हमलावर है, वहीं AAP नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे MCD चुनाव से पहले पार्टी को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. इसके साथ उन्होंने बीजेपी को पूरे कागजात पेश करने की चुनौती भी दी.

मनीष सिसोदिया ने आजतक से बातचीत में कहा कि MCD के हाउस टैक्स माफ करने के वादे के बाद से हमारे खिलाफ साज़िश रची जा रही है. सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 1 साल पहले 12 हजार रुपये के फूड बिल की फ़ाइल आई थी, लेकिन उन्होंने इसे मंजूरी देने से मना कर दिया था. वह कहते हैं, 'मैंने खुद इसकी जांच के लिए नोट बनाकर एलजी ऑफिस भेजा था.'

Advertisement

यहां पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में उपराज्यपाल ऑफिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'ये फाइल एलजी ऑफिस के पास थी. BJP के इशारे पर एलजी ही ने अधूरी फ़ाइल लीक की है. वह कहते हैं, '12 हजार रुपये के बिल गलत हैं. ये मैंने खुद एलजी नजीब जंग लिखकर को भेजा था.' बीजेपी को चुनौती देते हुए सिसोदिया कहते हैं, यह सिर्फ 4 कागज निकालकर बदनाम करने की कोशिश है. अगर बीजेपी में हिम्मत है, तो वे पूरे कागजात सामने लाए.'

बता दें कि यह मामला केजरीवाल सरकार की पहली सालगिरह पर दी गई पार्टी का है, जिसमें परोसी गई एक-एक थाली कथित रूप से 12 हजार रुपये से ज्यादा की थी. इसे लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने इतने भारी-भरकम बिल पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, 'जब मैंने ये सुना तो हैरान रह गया. मुझे भरोसा ही नहीं हुआ. मुझे लगा कि ये रकम 1200 रुपये प्रति प्लेट होगी लेकिन ये 12 हजार रुपये से भी ज्यादा थी जो कि करदाताओं का पैसा है.'

Advertisement
Advertisement