हृदयरोग के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों ने बताया कि संभवत: सूचना और प्रसारण मंत्री चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं और समझा जाता है कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य की स्थिति से पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है.
मनीष फिलहाल लोकसभा में लुधियाना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 48 साल के मनीष तिवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और पहले वह इलाज के लिए एम्स भी गए थे. उन्हें कल दक्षिण दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. तिवारी ऐसे समय पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं जिसे कांग्रेस के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह वरिष्ठ प्रवक्ता होने के साथ ही एक मुखर नेता और अच्छे वक्ता हैं.
कांग्रेस ने लुधियाना से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और आशा की जा रही थी कि उन्हें फिर से इस सीट उतारा जाएगा. इससे पहले अटकलें थी कि मनीष चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को चुनाव में उतारा गया है. हालांकि सूचना व प्रसारण मंत्री ने इस खबर का हाल ही में खंडन किया था कि वह अपनी सीट बदल रहे हैं और कहा था कि अगर पार्टी उन्हें लुधियाना से चुनाव मैदान में उतारती है तो वह लड़ने के लिए तैयार हैं.