scorecardresearch
 

5 साल में 1100 फीसदी बढ़ी मांझी की दौलत

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की दौलत पिछले पांच साल में 1100 फीसदी बढ़ गई. 2010 में उनकी संपत्ति महज पांच लाख रुपये थी, जो 2015 में बढ़कर 53 लाख से ज्यादा हो गई.

Advertisement
X

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की दौलत पिछले पांच साल में 1100 फीसदी बढ़ गई. 2010 में उनकी संपत्ति महज पांच लाख रुपये थी, जो 2015 में बढ़कर 53 लाख से ज्यादा हो गई.

Advertisement

मांझी ने सोमवार को मखदुमपुर सीट से नामांकन दाखिल किया. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा की है. मखदुमपुर में दूसरे चरण में 16 अक्टूबर को वोटिंग होगी.

 

2010 में यह थी मांझी की संपत्ति
खुद के पास कैशः मात्र 50 हजार रुपये
बैंक में जमाः 1,64,839 रुपये
निवेशः 3,20,988 रुपये
गाड़ीः 1 एंबेसेडर कार
कुल संपत्तिः 5,35,827

और पत्नी की संपत्ति
1 लाख रुपये की ज्वैलरी

बेटे संतोष की संपत्ति
खेती की जमीनः 5 एकड़, 5,00,000 रुपये कीमत

बेटे प्रवीण की संपत्ति
4,00,000 रुपये की 4 एकड़ जमीन

और 2015 में मांझी की संपत्ति हो गई...
खुद के पास कैशः 2,50,000 रुपये
बैंक में जमाः 32,46,876 रुपये
गाड़ियांः 1,25,000 रुपये की एंबेसेडर और 4,50,000 की स्कॉर्पियो
घरः 13,00,000 रुपये का
कुलः 53,71,876 रुपये

पत्नी की संपत्ति
कैशः 50,000 रुपये
ज्वैलरीः 2,90,000 रुपये की
बैंक में जमाः 8,87,554 रुपये
कुल संपत्तिः 12,27,554 रुपये

Advertisement
Advertisement